'मीटिंग में पता चला मैं अब अध्यक्ष...' , अधीर रंजन ने इस्तीफे के बाद खड़गे पर साधा निशाना

Adhir Ranjan Chowdhary: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में मिली करारी हार के बाद अब पार्टी ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है. ऐसे में बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके अलावा कुछ अन्य नेताओं ने अपना पद छोड़ा है. खबर यह भी है कि इस्तीफा देने से पहले इन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की भी थी. इस बीच अब इस्तीफे के बाद अधीर रंजन चौधरी का बयान सामने आया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Adhir Ranjan Chowdhary: पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 में बंगाल में करारी हार मिलने के बाद अधीर रंजन चौधरी समेत कई नेताओं ने इस्तीफा दिया है. सभी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ सोमवार को मीटिंग भी की थी. बताया जा रहा है कि इसी मीटिंग में उन्हें हटाने का फैसला किया गया था. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की तरफ से ये पहला बड़ा एक्शन लिया गया है.

इस बीच इस्तीफे के बाद अब अधीर रंजन चौधरी का बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधा है. चौधरी ने कहा कि जिस दिन से  खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं उस दिन से पार्टी के संविधान के अनुसार, देश में पार्टी के सभी पड़ अस्थायी हो गए हैं. यहां तक मेरा पद भी अस्थायी हो गया है. 

खड़गे पर बोला हमला?

इस बीच अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि जब देश में लोकसभा के चुनाव चल रहे थे तब मल्लिकार्जुन खड़गे ने टेलीविजन पर कहा था कि अगर जरूरत हुई तो मुझे बाहर रखा जाएगा. ऐसे में मुझे खड़गे के इस तरह के बयान से दुख हुआ था. उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के नतीजे भी कांग्रेस के लिए अच्छे नहीं रहे.

उन्होंने कहा कि भले ही मैं अस्थायी पार्टी अध्यक्ष था, लेकिन राज्य में मिली हार के बाद यह मेरी जिम्मेदारी थी कि मैं इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार मानूं. जिसके बाद मैंने खड़गे जी से कहा था कि अगर संभव हो तो आप मेरी जगह किसी और को दे सकते हैं.

अब मैं  पूर्व अध्यक्ष हूं: अधीर रंजन 

अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि इसी बीच मुझे  एआईसीसी ने  पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाने के लिए सूचना दी.  इस दौरान मुझसे कहा गया कि दो जरूरी प्रस्ताव पास कराया जाना है. यह बैठक मेरी ही अध्यक्षता में बुलाई गई थी. अधीर रंजन ने कहा कि बैठक के समय तक मैं पश्चिम बंगाल कांग्रेस का अध्यक्ष था लेकिन बैठक के दौरान गुलाम अली मीर ने मुझे संबोधित करते हुए राज्य का पूर्व अध्यक्ष बताया. तब मुझे पता चला कि मैं अब राज्य का अध्यक्ष नहीं रहा. 

लोकसभा चुनाव में मिली थी हार 

अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार किए जाते हैं. वो 1999 से लगातार बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से जीतते आ रहे हैं. यही कारण है कि वो पिछले वर्ष लोकसभा में कांग्रेस के नेता भी थे. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें टीएमसी नेता यूसुफ पठान ने हरा दिया. यूसुफ पठान ने लोकसभा चुनाव 2024 में ही सियासी एंट्री ली है और दिग्गज नेता को शिकस्त देना उनके लिए बड़ी सफलता साबित हुई. 

calender
30 July 2024, 06:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag