दिल्ली में गर्म रहा सोमवार का दिन, अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

दिल्ली में सोमवार का दिन गर्म रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार धूप खिलने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही और 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 314 दर्ज किया गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली में सोमवार का दिन गर्म रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार धूप खिलने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' रही और 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 314 दर्ज किया गया.

अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक

शून्य से 50 के बीच वायु एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है. दिल्ली में 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो छह वर्षों में सबसे गर्म जनवरी का दिन था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उस दिन दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग स्थित वेधशाला द्वारा दर्ज किया गया अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री अधिक था.

सतही हवा उत्तर-पश्चिम से चलने की उम्मीद

आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली में आखिरी बार जनवरी का अधिकतम तापमान 21 जनवरी 2019 को 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय मुख्य सतही हवा उत्तर-पश्चिम से चलने की उम्मीद है, जिसकी गति छह किलोमीटर प्रति घंटे से कम होगी.

सुबह के समय अधिकांश क्षेत्रों में धुंध और हल्का कोहरा छाने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि शाम और रात में धुंध और हल्का कोहरा भी छाए रहने की संभावना है. इस दौरान दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

इस खबर को जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है.

calender
20 January 2025, 10:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो