score Card

'चिप हो या शिप...' पीएम मोदी ने गुजरात में बताया देश का नंबर वन विलेन

प्रधानमंत्री मोदी ने भावनगर में 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कहा कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन विदेशी निर्भरता है. इसलिए आत्मनिर्भरता ही देश की ताकत है. उन्होंने समुद्री व्यापार, शिपिंग इंडस्ट्री और NMHC परियोजना को आत्मनिर्भर भारत के प्रतीक के रूप में पेश किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहे और भावनगर में 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जनसभा को संबोधित किया. मोदी ने कहा कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन किसी अन्य देश में नहीं बल्कि विदेशी निर्भरता में निहित है. उन्होंने जोर दिया कि आत्मनिर्भर भारत ही देश की वास्तविक ताकत है.

भारत का लक्ष्य और समुद्री विकास

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत ने अब अपने निर्धारित लक्ष्य समय से पहले हासिल करना शुरू कर दिया है. चाहे सोलर ऊर्जा क्षेत्र हो या पोर्ट सेक्टर, दोनों में शानदार प्रगति हुई है. पोर्ट कनेक्टिविटी दोगुनी हो गई है और शिप अराउंड टाइम घटकर केवल एक दिन रह गया है. नए पोर्ट तेजी से विकसित हो रहे हैं और 2047 तक भारत की वैश्विक समुद्री व्यापार में हिस्सेदारी तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. मोदी ने लोथल में बनने वाले नेशनल मेरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का भी जिक्र किया, जिसे वे स्वयं निरीक्षण करेंगे.

स्वदेशी उत्पादन और आत्मनिर्भरता

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के नागरिकों को जो भी खरीदना है वह स्वदेशी होना चाहिए. उन्होंने बताया कि वर्तमान में हर साल लगभग 75 बिलियन अमेरिकी डॉलर विदेशी शिपिंग कंपनियों को दिए जाते हैं, जो भारत के रक्षा बजट के बराबर है. यदि पूर्व सरकारों ने शिपिंग इंडस्ट्री पर ध्यान दिया होता, तो यह राशि देश में रोजगार और विकास में लगाई जा सकती थी. उन्होंने 'वन नेशन, वन डॉक्यूमेंट' और 'वन नेशन, वन पोर्ट प्रोसेस' जैसी पहलों का भी जिक्र किया.

कांग्रेस पर निशाना

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सरकारों की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने देश की सामर्थ्य को नजरअंदाज किया और शिपिंग इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया. इससे भारत की 40% इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट क्षमता घटकर केवल 5% रह गई. मोदी ने जोर देकर कहा कि अब भारत को आत्मनिर्भर बनना ही होगा.

सामाजिक कार्य और जनसभा

मोदी ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती से गांधी जयंती तक देशभर में सेवा पखवाड़े आयोजित किए गए. गुजरात में ब्लड डोनेशन कैंप, सफाई अभियान और हेल्थ कैंप चलाए गए, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया. भावनगर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पीएम मोदी ने सभी का आभार जताया.

लोथल का दौरा और NMHC

प्रधानमंत्री लोथल में निर्माणाधीन नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) का निरीक्षण करेंगे. लोथल, सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र रहा है और NMHC से भारत की समुद्री विरासत को नई पहचान मिलेगी. इसके साथ ही पर्यटन और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि आत्मनिर्भर भारत ही देश की प्रगति और भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा. इस दिशा में भावनगर की परियोजनाएं देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगी.

calender
20 September 2025, 03:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag