score Card

आप शांति से रिटायर नहीं हो सकते...रेगा रैली के दौरान CEC ज्ञानेश कुमार को प्रियंका गांधी ने दी कड़ी चेतावनी

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रियंका गांधी ने रेगा रैली में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, एस.एस. संधू और विवेक जोशी पर निष्पक्षता भंग करने के आरोप लगाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर चुनाव में गड़बड़ी हुई तो जनता इन्हें माफ नहीं करेगी.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक माहौल बेहद गरम होता जा रहा है. चुनावी रैलियों के बीच अब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बयान ने सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है. रेगा में आयोजित एक जनसभा में प्रियंका गांधी ने खुले मंच से मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार और दो अन्य अधिकारियों पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए. यह बयान ऐसे समय आया है जब राज्य में चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं और सभी दल जनता को प्रभावित करने में जुटे हैं.

प्रियंका का चुनाव आयोग पर तीखा हमला

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम नहीं करता तो जनता ऐसे अधिकारियों को कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा  “ज्ञानेश कुमार, अगर आप सोचते हैं कि आप शांति से रिटायर हो जाएंगे, तो ऐसा नहीं होगा. जनता ज्ञानेश कुमार का नाम याद रखे.” इसके साथ ही उन्होंने दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एस.एस. संधू और विवेक जोशी का भी नाम लेते हुए जनता से आग्रह किया कि वे इन नामों को याद रखें. रैली में मौजूद उनके समर्थक “चोर-चोर” के नारे लगाने लगे, जिससे माहौल और अधिक उग्र हो गया.

कथित चुनावी गड़बड़ी पर आरोप
प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में चुनाव प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं का जिक्र करते हुए कहा कि “हरियाणा की तरह बिहार में भी वोटों से छेड़छाड़ की कोशिशें हो रही हैं.” उन्होंने दावा किया कि जनता को धोखा देने की कोई भी कोशिश अब सफल नहीं होगी. प्रियंका ने यह भी कहा कि अगर चुनाव अधिकारी सोच रहे हैं कि उनके ग़लत कार्यों पर पर्दा डाला जाएगा, तो वे गलत हैं, क्योंकि देश की जनता सब देख रही है.

कांग्रेस समर्थकों के वोट जानबूझकर कम किए गए
प्रियंका गांधी के बयानों से पहले राहुल गांधी ने भी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में करीब 25 लाख फर्जी वोटों का इस्तेमाल कर परिणामों को प्रभावित किया गया. राहुल ने यह आरोप लगाया था कि कांग्रेस समर्थकों के वोट जानबूझकर कम किए गए, और इसे “100 प्रतिशत सच” बताया था. अब प्रियंका गांधी का बयान उसी दिशा में कांग्रेस के आक्रामक रुख को और मजबूत करता दिख रहा है.

भाजपा और एनडीए ने इसे “लोकतांत्र पर हमला” बताया
प्रियंका गांधी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं. भाजपा और एनडीए नेताओं ने इसे “लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सीधा हमला” बताया है. विपक्षी दलों ने सवाल उठाया है कि क्या किसी नेता को चुनावी प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकाने का अधिकार है. इस विवाद ने राजनीतिक संवाद की मर्यादाओं और अभिव्यक्ति की सीमाओं पर एक नई बहस छेड़ दी है.

11 नवंबर को 122 सीटों के लिए होगा मतदान 
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हो चुका है, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर को 122 सीटों के लिए होगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. इस चुनाव में तेजस्वी यादव (इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार) और सम्राट चौधरी (भाजपा के उपमुख्यमंत्री) के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नज़दीक आ रही है, राज्य का राजनीतिक तापमान और बढ़ता जा रहा है.

calender
07 November 2025, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag