score Card

सुनील सिंह ने चुनाव अधिकारियों को दी चेतावनी, नेपाल-बांग्लादेश जैसी अशांति की संभावना जताई

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले राजद नेता सुनील सिंह ने कहा कि अगर मतगणना में किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है, तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से पहले, राजद नेता सुनील सिंह ने चुनाव अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मतगणना में किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती है, तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं और नेपाल, बांग्लादेश जैसी जगहों पर हुए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों जैसा माहौल बिहार में भी बन सकता है.

सुनील सिंह ने मतगणना अधिकारियों को किया आगाह

सुनील सिंह ने मतगणना में शामिल सभी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे जनता के जनादेश का सम्मान करें और किसी भी प्रकार का अनियमित कार्य न करें. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से सतर्क है और यह सुनिश्चित करना चाहती है कि किसी भी अधिकारी द्वारा जनभावनाओं के खिलाफ कदम न उठाए जाएं. सुनील सिंह ने यह भी कहा कि 2020 के चुनाव में उनके कई उम्मीदवारों के साथ अनुचित व्यवहार किया गया था और अब वह चाहते हैं कि ऐसी कोई भी परिस्थिति फिर से उत्पन्न न हो.

उन्होंने मतगणना प्रक्रिया में शामिल पदाधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि जनता के चुने हुए उम्मीदवार को गलत तरीके से हराया गया, तो बिहार की सड़कों पर वही गुस्से और प्रदर्शन देखने को मिलेंगे जो नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में हुए थे. सुनील सिंह ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी को इस बार 140 से 160 सीटें मिलने और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार बनाने की उम्मीद है.

सुनील सिंह ने कहा कि जनता को सड़क पर उतरते हुए देखा जा सकता है. इसलिए अधिकारियों से अनुरोध है कि वे जनभावनाओं के खिलाफ कोई कदम न उठाएं. उन्होंने दोहराया कि पार्टी सतर्क और चौकस है और किसी भी अनियमितता के खिलाफ कड़ा विरोध करेगी.

सुनील सिंह पर प्राथमिकी दर्ज

सुनील सिंह के बयान के बाद उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब बिहार का राजनीतिक माहौल काफी तनावपूर्ण है. अधिकांश एग्ज़िट पोल एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का संकेत दे रहे हैं, लेकिन कुछ पोल में कांटे की टक्कर की संभावना जताई गई है, जिसमें एनडीए बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुँच सकता.

calender
13 November 2025, 06:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag