score Card

लखनऊ में चलती कार से लटककर लड़की ने किया अश्लील स्टंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

रील बनाने का क्रेज अब हद पार कर चुका है. पहले भी लोग ने कभी ट्रेन की पटरी पर लेटकर डांस तो कोई हाईवे पर बाइक उल्टी चला रहा है. पुलिस पकड़ती है, चालान काटती है कभी-कभी जेल भी भेजती है... लेकिन क्या करें, रील का जुनून ऐसा है कि जैसे ही मौका मिलता है, कोई न कोई फोन निकालकर एक और वायरल वीडियो बनाने लग जाता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

लखनऊ: लखनऊ की शहीद पथ पर एक लड़की का चलती कार से लटककर अश्लील स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना ने लोगों को चौंका दिया है, जहां एक लड़की तेज रफ्तार से चलती कार के गेट से लटककर अपने कपड़े उतारने लगती है. हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है और यह भी नहीं बताया जा सका है कि यह वीडियो कब का है. इस वीडियो को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और संबंधित लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

वीडियो में रात के अंधेरे में एक तेज रफ्तार कार को शहीद पथ पर फर्राटा भरते हुए देखा जा सकता है. कार का गेट खोलकर एक लड़की बाहर लटक जाती है और फिर अपने कपड़े उतारने लगती है. यह देखकर लोग हैरान हैं और पुलिस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है.

पुलिस की जांच शुरू

लखनऊ पुलिस इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तेजी से कार्रवाई कर रही है. इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी, उपेंद्र सिंह ने बताया कि कार का नंबर गाजियाबाद का है, और अब इस नंबर के आधार पर पुलिस टीम कार और उसमें सवार लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि यह घटना गंभीर है और इसमें सम्बंधित धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

रील बनाने के जुनून में बढ़ते अजीबो-गरीब मामले

लखनऊ के शहीद पथ पर इस प्रकार के अजीबो-गरीब स्टंट की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. अक्सर रील बनाने के लिए लोग सड़क पर खतरनाक हरकतें करते देखे जाते हैं. पुलिस ने कई बार ऐसे मामलों में कार्रवाई की है, लेकिन सोशल मीडिया पर लाइक्स और कमेंट्स की दौड़ में यह जुनून दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. रील बनाने के लिए कुछ भी करने का क्रेज अब कई बार मानसिकता से बाहर जाकर सनक में बदलने लगा है.

calender
10 November 2025, 08:12 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag