लड़की ने किया रिश्ते को शर्मसार, बनी लूट की मास्टर माइंड, तुड़वाया मामी के घर का ताला
उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बरेली की रहने वाली एक लड़की ने अपने मास्टर माइंड से मामी के घर में चोरी जैसी घटना को अंजाम दिलवा दिया है. जिसके बाद हर कोई हक्का-बक्का है, पुलिस का कहना है कि लड़की को पता था कि मामी के घर में कहां क्या रखा हुआ है. जिसके बाद उसने अपने गैंग के साथ चोरी की कहानी रची और इसे अंजाम तक पहुंचाने में चोरों की मदद की. तो चलिए खबर को पूरा जान लीजिए.
बरेली से एक चौंकाने वाली खबर मिल रही है, जहां नकटिया में लूट की रणनीति रचने वाली मास्टर माइंड हनी ट्रैप गैंग की मुख्य सदस्य इरम सैफी को कैंट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिन यानी गुरुवार को पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया फिर उसका मेडिकल करवाया, जिसके बाद तुरंत उसे जेल भेज दिया. इरम सैफी को लगा था कि पुलिस उससे केवल पूछताछ करेगी. मगर ऐसा नहीं हुआ और उसे लूट मामले में जेल भेज दिया गया.
क्या है लूट की पूरी कहानी
बता दें कि बीते 28 जुलाई को नकटिया की रहने वाली शहनाज बानो के घर लूट जैसी घटना घट गई. जिसमें 15 लाख रुपए कैश चोरी होने की सूचना मिल रही थी. वहीं पुलिस ने चोरी के अगले ही दिन खुलासा करते हुए नकटिया के रहने वाले अर्श सैफी उर्फ बल्लू सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया. मगर जब पुलिस ने पूछताछ करनी शुरू की तो हैरान करने वाली बात पता चली. चोरों की टोली में से राम कश्यप नामक व्यक्ति ने बताया कि लूट की कहानी अर्श सैफी की बहन इरम सैफी ने रचा है. सैफी ने ही बताया था कि शहनाजबानों के घर लूट करने पर अच्छा पैसा मिलेगा, जो कि इरम सैफी की मामी लगती थी. शहनाज बानो के घर उसका हमेशा आना-जाना था. इसलिए उसे पता था कि उनके घर के अंदर कहां क्या रखा हुआ है.
पुलिस ने बुलाकर किया गिरफ्तार
पुलिस ने सूचना पाकर बीते गुरुवार की सुबह इरम सैफी को थाने बुलाया और पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाया और जेल भेज दिया. इरम ने बार-बार पुलिस को कहा कि मेरा मेडिकल क्यों करवा रहे हो. जिसके बाद पुलिस का कहना था कि आप थाने आईं, इतनी देर रहीं, इसलिए आपको मेडिकल करवाना जरूरी हो गया है. इस तरह का जवाब सुनकर इरम को लगा कि शायद मेडिकल के बाद उसे घर जाने दिया जाएगा. मगर पुलिस ने उसके मुंह पर कहा कि तुम ही हो पुलिस की मास्टरमाइंड, तुमने ही लुटेरों को ज्ञान दिया है, इसलिए सजा की भागीदार तुम ही हो.