स्कूल बैग में लाया कट्टा और चला दी गोली, 6 साल के बच्चे ने 3rd क्लास के छात्र पर किया फायर
Bihar News: बिहार के सुपौल से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां बुधवार यानी 31 जुलाई को नर्सरी में पढ़ने वाले बच्चे ने तीसरी कक्षा के बच्चे को गोली मार दी. वो अपने स्कूल बैग में कट्टा लेकर पहुंचा था. गोली चलाने का कारण तो अब तक सामने नहीं आ पाया है. हालांकि, गोली घायल बच्चे के हाथ से आर-पार हो गई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत है. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है.

Bihar News: बिहार के सुपौल से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जिले के लाल पट्टी इलाके में स्थित एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने वाले नर्सरी के बच्चे ने कक्षा 3 में पढ़ने वाले दूसरे बच्चे पर फायर कर दिया. इसमें दूसरा बच्चा बुरी तरह घायल है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी मची है. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने हथियार बरामद कर लिया है और मामले को जांच में लिया है. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से कई बड़े सवाल खड़े होने लगे हैं.
घटना सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में हुई है. जिस छात्र को गोली लगी है उसका नाम आसिफ है और वो करीब 10 से 12 साल का है. गोली उसके बाएं हाथ से आरपार हो गई है. स्कूल प्रशासन ने पुलिस से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है.
बैग में लाया था कट्टा
जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाला बच्चा 5 से 6 साल का है और वो नर्सरी में पढ़ता है. वो कट्टे को अपने स्कूल बैग में छुपाकर लाया था. स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस छात्र ने गोली चलाई है उसका पिता स्कूल में गार्ड का काम करता था. जैसे ही उसे इस बात की जानकारी मिली तो वो बंदूक और अपने बच्चे को लेकर स्कूल से फरार हो गया है. उसने अपनी बाइक स्कूल में ही छोड़ दी है.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
घटना के बाद पुलिस अधिकारी ने मामले पर चिंता जताई है. मीडिया से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने इसकी जानकारी दी और मामले की जांच की बात कही. उन्होंने बताया कि अभी गोली चलाने के कारण का पता नहीं चला है. फिलहाल हम ये जानने की कोशिश में है कि इतने छोटे बच्चे के पास बंदूक कहां से आई. उसके पिता की तलाश की जा रही है. स्कूल को सभी बच्चों के बैग चेक करने के निर्देश दिए गए हैं.
सदमे में परिजन
घायल छात्र के परिजन घटना के बाद से सदमे में हैं. उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है. उनको भी भरोसा नहीं हो रहा है कि 6 साल का बच्चा ऐसा हरकत कर सकता है. घायल छात्र के मामा ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल ने उनको घटना के बारे में जानकारी दी थी. आरोपी छात्र के पिता को जानकारी दी गई तो वो बंदूक और बेटे को लेकर फरार हो गया.