22 साल पहले छोड़कर गई थी पत्नी, पति की बदली किस्मत तो लौट आई वापस
झारखंड से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर एक महिला पहले तो 22 साल पहले अपने पति को छोड़ देती है और जेल करवा देती है. उसके बाद अपने प्रेमी के साथ भाग जाती है. लेकिन जब बाद में पति की किस्मत बदल गई है तो पत्नी गिड़गिड़ाती हुई वापस आती है और फिर से साथ में रहने की बात कहती है. तो चलिए फिर जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि पत्नि अचानक वापस आ गई?

शादी के बाद पति या फिर पत्नी का किसी और से प्रेम करने की खबरें बहुत आम हैं. इससे एक परिवार पूरी तरह बर्बाद हो जाता है और रिश्ते में जिसको भी छोड़ना होता है वो तो छोड़ ही देता है और पीछे मुड़कर यह भी नहीं देखता कि जिसे हम छोड़कर जा रहे हैं वो किस हालत में है या फिर कैसे इस बड़े झटके के बाद अपनी जिंदगी को संभालेगा. जाने वाला चला जाता है और शायद कभी वापस नहीं आता, लेकिन हाल ही में झारखंड से एक ऐसी खबर आई सामने आई है जिसमें 22 साल बाद पत्नी अपने पूर्व पति के पास आई लेकिन पति ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया.
घटना झारखंड से करीब 20 किलोमीटर दूर रक्सा थाना के ग्राम सारमऊ की बताई जा रही है. यहां रहने वाले 60 वर्षीय अनिल मिश्रा का कहना है कि लगभग 22 साल पहले वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे. उस ट्रक ड्राइवर का काम किया करते थे. हैरानी की बात यह है कि उसकी पत्नी इस बीच किसी और से प्रेम करने लगी थी जिसकी वजह से उनके घर में काफी झगड़े रहते थे. काम भी ठीक होने की वजह से घर की आर्थिक हालत भी काफी नाजुक थी. इन सभी झगड़ों के चले पत्नी ने अपने पति पर मुकदमा दर्ज करा दिया और उसे जेल भी हो गई. पति को जेल होने के बाद पत्नी अपने बच्चों के साथ प्रेमी संग रहने लगी.
डेढ़ लाख रुपये लेकर भागी:
अनिल मिश्रा का कहना है,'जब मैं जेल से बाहर आया तो पूरी तरह टूट चुका था और कोई भी मेरी हालत जानने के लिए नहीं आया. जिसके मैंने नजदीक के ही एक गांव के मंदिर में पुजारी का काम शुरू कर दिया.' इस बीच उसके पास पहले से मौजूद कुछ जमीन बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण में चली गई और उसकी किस्मत बदल गई. जमीन के बदले में अनिल मिश्रा को 28 लाख रुपये का मुआवजा मिला. जैसे ही यह खबर उसकी पत्नी तक पहुंची तो उसके तेवर ही बदल गए और तुरंत मंदिर में अपने पूर्व पति के पास पहुंची और साथ में रहने की जिद करने लगी लेकिन अनिल मिश्रा ने इनकार कर दिया. जिसके बाद गुस्साई पत्नी अनिल मिश्रा के पास रखे डेढ़ लाख रुपये लेकर भाग गई. इस संबंध में रक्सा थाने में पुलिस को जानकारी दे दी है.