score Card

रक्षाबंधन पर योगी सरकार का तोहफा, माताओं और बहनों को दिया ये गिफ्ट

रक्षाबंधन के मौके पर सीएम योगी ने 8 से 10 अगस्त तक यूपी की सभी रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की घोषणा की है. इसके साथ ही, उन्होंने सपा पर शिक्षा व्यवस्था के राजनीतिकरण और भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए.

UP Free Bus for Women: रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष तोहफा दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि 8 से 10 अगस्त तक प्रदेश की सभी रोडवेज बसों में महिलाएं निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी. सीएम योगी ने कहा कि ये प्रयास हमारी माताओं-बहनों को सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा का अनुभव देने के लिए है, ताकि वे अपने भाइयों के साथ रक्षाबंधन मना सकें. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए शिक्षा व्यवस्था के राजनीतिकरण और शिक्षक भर्ती में भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देने में विश्वास रखती है, जबकि सपा ने सिर्फ अराजकता फैलाई. सीएम योगी ने ये भी कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान बदल चुकी है और राज्य का नागरिक अब गर्व से कहता है कि वह यूपी से है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag