score Card

एयरप्लेन मोड के ये 5 कमाल के फायदे, सिर्फ फ्लाइट में ही नहीं रोजमर्रा की जिंदगी में भी काम आएंगे

एयरप्लेन मोड सिर्फ रोजमर्रा के जीवन में काफी उपयोगी है. ये फोन को तेजी से चार्ज करने, बैटरी बचाने और ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ज़्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल केवल उड़ान के दौरान करते हैं, ताकि नेटवर्क बंद हो जाए और फोन सिग्नल ट्रांसमिट न करे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फीचर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी में भी बेहद उपयोगी हो सकता है?

एयरप्लेन मोड सिर्फ हवाई यात्राओं के लिए नहीं, बल्कि यह आपके फोन की बैटरी बचाने, फोकस बढ़ाने और फोन की परफॉर्मेंस सुधारने में भी अहम भूमिका निभा सकता है. आइए जानते हैं इस फीचर के पांच कमाल के फायदे, जिनसे आपका स्मार्टफोन और भी स्मार्ट बन सकता है.

1. फोन को करें तेजी से चार्ज

अगर आपका फोन धीरे चार्ज होता है, तो एयरप्लेन मोड आपकी मदद कर सकता है. इसे ऑन करने पर मोबाइल नेटवर्क, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी बैकग्राउंड सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हो जाती हैं. इससे फोन का प्रोसेसर कम काम करता है और बैटरी तेजी से चार्ज होती है. जिन डिवाइसों में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है, वे इस तरीके से चार्जिंग टाइम कम कर सकते हैं.

2. बैटरी लाइफ बढ़ाने का आसान तरीका

कमज़ोर नेटवर्क वाले इलाकों में फोन लगातार सिग्नल ढूंढता रहता है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. ऐसी स्थिति में एयरप्लेन मोड ऑन करने से फोन नेटवर्क सर्च करना बंद कर देता है और बैटरी की खपत काफी हद तक घट जाती है. जब नेटवर्क की जरूरत पड़े, तब आप इसे दोबारा बंद कर सकते हैं.

3. ध्यान और फोकस बढ़ाने में मददगार

पढ़ाई, ऑफिस वर्क या किसी जरूरी टास्क के दौरान बार-बार आने वाले कॉल और नोटिफिकेशन ध्यान भटकाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि कोई आपको डिस्टर्ब न करे, तो एयरप्लेन मोड ऑन करें. इससे सभी इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन बंद हो जाएंगे, और आप पूरी एकाग्रता से अपना काम कर पाएंगे.

4. बच्चों के लिए सुरक्षित गेमिंग मोड

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा फोन पर ऑफलाइन गेम खेले लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल न करे, तो एयरप्लेन मोड बेहतरीन विकल्प है. इस मोड में इंटरनेट बंद होने से न तो विज्ञापन दिखते हैं और न ही किसी बाहरी कंटेंट तक पहुंच मिलती है, जिससे बच्चों का अनुभव सुरक्षित और बिना रुकावट के होता है.

5. ओवरहीटिंग से मिले राहत

फोन के गर्म होने की बड़ी वजह कमजोर नेटवर्क या बैकग्राउंड में चल रही एक्टिविटी होती है. ऐसे में एयरप्लेन मोड ऑन करने से फोन का नेटवर्क और अन्य प्रोसेस बंद हो जाते हैं, जिससे प्रोसेसर पर लोड घटता है और डिवाइस तेजी से ठंडा हो जाता है।.

calender
09 November 2025, 06:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag