जल्द ही इंसानों की जगह काम करने लगेगा AI, वीडियो में जानिए क्या है टेक्नोलॉजी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से पारंपरिक मानव संसाधन की जगह ले रहा है. ऐसे में एआई के आने से नौकरी जाने का खतरा बढ़ गया है. यह सच है कि एआई नौकरियां खा जाएगा लेकिन यह उनकी जगह कई नए नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं. इसे एक नये कौशल की तरह सीखना होगा. तो चलिए  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Artificial Intelligence: टेक्नॉलजी की दुनिया में तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपना दमखम दिखा रहा है. साल 2022 में चैटबॉट को लॉन्च होने से 90 फीसदी वर्कफोर्स को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी. पिछले साल यानी 2023 में भी पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम ने भी 1000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया. कंपनी का कहना है कि, एआई से जितनी उम्मीद थी उससे बेहतर काम हो रहा है. ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से इंसानो की जगह ले रहा है. इस बीच सवाल ये उठ रहा है कि, क्या एआई के आने से इंसान बेरोजगार हो जाएगा क्योंकि उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी तो चलिए इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो