500 फ्रिज की तलाशी, ऐसे सुलझी पांडव नगर मडर मिस्ट्री?

500 फ्रिज की तलाशी, ऐसे सुलझी पांडव नगर मडर मिस्ट्री?

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

दिल्ली में पांडव नगर हत्याकांड ने हड़कंप मचा दिया. हैरानी की बात यह है कि जिस तरह से दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड में सनसनी फैला दी ठीक उसी तरह पांडव नगर के अंजन दास की हत्या को अंजाम दिया गया. इस हत्याकांड का खुलासा भी कत्ल के 5 महीने बाद सोमवार को हुआ लेकिन अभी भी कुछ सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं. 

दरअसल पुलिस को रामलीला मैदान से लगातार इंसानी शरीर के टुकड़े में रहे थे लेकिन इन टुकड़ों को फेंकने वाला कौन था यह पता नहीं चल पा रहा था. क्राइम ब्रांच की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया लेकिन यह पुलिस के लिए इतना आसान नहीं था पुलिस ने रामलीला मैदान के आसपास के घरों में जाकर फ्रिज की तलाशी साथ ही लोगों से पूछताछ भी की. पुलिस को इस हत्याकांड के खुलासे में किस कदर मशक्कत करनी पड़ी इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इलाके में कई ब्लॉक है और इन ब्लॉक में सैकड़ों मकान जिनकी पुलिस ने तलाशी ली.

सोमवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले का खुलासा कर जानकारी दी की पांडव नगर के रामलीला मैदान से शव के टुकड़े बरामद हुए थे वह अंजन दास के थे अंजन दास बिहार का रहने वाला था और इस हत्या को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी पूनम और उसका बेटा दीपक था. पुलिस ने बताया कि अंजन की बुरी नजर दीपक की बहन और पत्नी पर थी इसी वजह से अंजन की पत्नी पूनम और बेटे दीपक ने हत्या की साजिश रची. अंजन को नशीली दवा देकर उसका गला काट कर हत्या कर दी गई. और श्रद्धा केस की तरह है उसके सब के 10 टुकड़े किए गए और उसे फ्रिज में रखा गया इन टुकड़ों को हजरात पूनम और दीपक फेंकने के लिए जाते थे.

नवंबर में श्रद्धा मर्डर का खुलासा हुआ आफताब ने बताया कि किस तरह से उसने श्रद्धा की निर्मम हत्या कर उसके शव के टुकड़ों को अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया इसी दौरान पुलिस ने पांडव नगर मामले की जांच भी पेश कर दी पुलिस को यह भी शक था पांडव नगर की रामलीला मैदान में मिले शव के टुकड़े कहीं श्रद्धा के तो नहीं है लेकिन जांच में पता चला कि शव के टुकड़े किसी पुरुष के हैं. पुलिस ने इलाके में मौजूद सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जांच के दौरान पुलिस को पता चला व्यंजन पांच 6 महीने से लापता है और इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज ही नहीं हुई. इसके बाद पुलिस ने अंजन की पत्नी और बेटे से संपर्क किया और जब कड़ाई से पूछताछ की तो सच सामने आ गया.

अंजन पूनम का तीसरा पति था पूनम की दूसरी शादी से 3 बच्चे थे. व्यंजन की यह दूसरी शादी थी अंजन की पहली पत्नी और 8 बच्चे बिहार में रहते हैं अंजन ने पूनम से अपनी पहली शादी और बच्चे की जानकारी भी छुपा कर रखी थी. वही अंजन कोई काम नहीं करता था. यहां तक कि पूनम के गहने बेचकर पहली पत्नी को पैसे भी भेजा था जैसे दोनों के बीच बेहद झगड़ा हुआ और एक दिन अंजन की हरकतों से परेशान पूनम और दीपक ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हालाकी इस मामले में अभी तक पुलिस को हत्यार बरामद नहीं हुए हैं.

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो