Shraddha Murder Case: पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब ने कबूल किया अपना गुनाह, हुए चौंकाने वाले खुलासे

Shraddha Murder Case: पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब ने कबूल किया अपना गुनाह, हुए चौंकाने वाले खुलासे

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

पूरे देश की निगाहें श्रद्धा मर्डर केस पर टिकी हुई है। हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस केस में आगे क्या हुआ है। खबरों की मानें तो आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। टेस्ट के दौरान आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या की थी और उसे इस बात का कोई अफसोस भी नहीं है। पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान आफताब ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।

टेस्ट के दौरान आफताब ने ये भी कबूल किया है कि उसके कई लड़कियों के साथ संबंध हैं। खबरों के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब का व्यवहार बिल्कुल सामान्य था। उसने कहा कि वह पहले ही पुलिस को सब कुछ बता चुका है। टेस्ट के दौरान आफताब ने बताया उसने ही श्रद्धा का कत्ल किया और उसके बाद उसके शव के टुकड़ों को जंगल में फेंका। अब एक्सपर्ट आफताब की पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। इस रिपोर्ट को जांच अधिकारी को सौंपा जाएगा। उम्मीद है कि इस रिपोर्ट से पुलिस को जांच में मदद मिल पाएगी।

अब 1 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट होना है। नार्को टेस्ट अंबेडकर अस्पताल में होगा। इससे पहले आफताब का प्री मेडिकल टेस्ट कंडक्ट किया गया, जोकि FSL में हुआ उसकी रिपोर्ट आज आ जाएगी। पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को श्रद्धा के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार किया था। उसके बाद आफताब ने जो भी खुलासे किए उसे सुन हर कोई हैरान है। 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी। उसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े फ्रिज में रखे और 20 दिनों तक उन टुकड़ों को अलग-अलग इलाकों में फेंकता रहा।

पुलिस ने खुलासा किया है कि श्रद्धा आफताब से ब्रेकअप करना चाहती थी। दरअसल श्रद्धा आफताब के रवैया से उसकी मारपीट से तंग आ चुकी थी, और उसने फैसला कर लिया था कि अब वह आफताब के साथ नहीं रहेगी। इस सिलसिले में 3 और 4 मई को दोनों के बीच बात भी हुई थी और फैसला भी हो गया था अलग होने का। लेकिन आफताब को यह बात पसंद नहीं आई।

आफताब को लगा कि वो किसी और के साथ चली जाएगी और इसीलिए आफताब ने बेरहमी से श्रद्धा की हत्या कर दी और एक झूठी कहानी पुलिस को सुनाई कि श्रद्धा उस पर शादी का दबाव डाल रही थी और इसीलिए उसने उसकी हत्या की। अब इंतजार 1 दिसंबर को होने वाले नार्कोटेस्ट का है जिसमें और भी कई खुलासे हो सकते हैं।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो