राघव चड्ढा ने की WEF के फाउंडर से मुलाकात विश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक शुरू

राघव चड्ढा ने की WEF के फाउंडर से मुलाकात विश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक शुरू

17 January 2023, 03:32 PM IST

विश्व आर्थिक मंच यानी WEF की वार्षिक बैठक 16 जनवरी को शुरू हो गई। इस बैठक में भारत के लगभग सौ प्रतिभागियों सहित हजारों लोग बर्फ से भरे स्विस स्की रिसॉर्ट शहर में को-ऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड पर चर्चा करेंगे। इस बार बैठक की थीम कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड है। बैठक में यूक्रेन संकट, वैश्विक मुद्रास्फीति, जयवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। बैठक की शुरुआत क्रिस्टल पुरस्कार समारोह के साथ शुरू हुई। ये पुरस्कार प्रमुख कलाकारों को उनकी उपलब्धियों के लिए दिया जाता है, जो समाज के सभी नेताओं को जोड़ने का काम करते हैं और लोगों के लिए रोल मॉडल हैं।

पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी इस बैठक में हिस्सा लेने दावोस पहुंचे हैं। यहां उन्हें यंग ग्लोबल लीडर के तौर पर बुलाया गया है। राघव चड्ढा पंजाब में निवेश लाने के लिए अलग-अलग बिज़नेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे। दावोस पहुंचने के बाद राघव चड्ढा ने एक ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी है कि वो आखिर वहां क्या करने के लिए पहुंचे हैं। दावोस में बैठक के दौरान राघव चड्ढा ने विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक प्रोफेसर क्लॉस एम श्वाब से मुलाकात की। उनसे मुलाकात के बाद राघव चड्ढा ने उनके साथ की तस्वीर भी ट्वीटर पर साधा की और उन्होंने लिखा कि इंजीनियर और अर्थशास्त्री प्रोफेसर क्लॉस श्वाब से मिलना और बातचीत करना एक परम खुशी की बात थी जिन्होंने 1971 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की स्थापना की थी, जब वह सिर्फ 33 साल के थे।

बता दें कि विश्व आर्थिक मंच की स्थापना 1971 में यूरोपियन प्रबन्धन के नाम से जिनेवा यूनिवर्सिटी में कार्यरत प्रोफेसर क्लॉस एम श्वाब ने की थी। उस वर्ष यूरोपियन कमीशन और यूरोपियन प्रोद्योगिकी संगठन के सौजन्य से इस संगठन की पहली बैठक हुई थी। इसमें प्रोफेसर श्वाब ने यूरोपीय व्यवसाय के 444 अधिकारियों को अमेरिकी प्रबन्धन प्रथाओं से अवगत कराया था। 1987 में इसका नाम वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम कर दिया गया और तब से अब तक हर साल जनवरी महीने में इसके बैठक का आयोजन होता है।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो