राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक सुरक्षा घेरा तोड़कर लगा गले

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक सुरक्षा घेरा तोड़कर लगा गले

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में दो बार हुई चूक. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा'  इस समय पंजाब के होशियारपुर में है. जहां एक युवक भागते हुए आया और जबरन राहुल गांधी को गले लगा लिया. इसके बाद एक संदिग्ध भी राहुल के बेहद करीब पहुंच गया था. पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पार्टी भी बेहद चिंतित है. 

होशियारपुर के दसूहा में जैस ही ये व्यक्ति सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के करीब पहुंचा और राहुल गांधी के गले लग गया. ऐसे में सुरक्षाकर्मी और नेता एक्टिव हो गए और उन्हें तुरंत उसे वहां से हटाया. इस घटना के बाद अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बाद भी एक व्यक्ति राहुल गांधी के इतनी नजदीक कैसे पहुंच सकता है. जिस समय ये शख्स राहुल गांधी के नजदीक पहुंचा उस समय पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग भी वहीं थे और उन्होंने सुरक्षकर्मियों के साथ मिलकर उसे वहां से हटाया. इसके 35 मिनट के  बाद ही बस्सी गांव में टी-ब्रेक के समय भी एक युवक सिर पर केसरी कपड़ा बांधे हुए राहुल के करीब आ गया था.

पंजाब में राहुल गांधी को सबसे ज्यादा सुरक्षा दी गई है. पंजाब में राहुल गांधी थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में हैं. सबसे बाहर वाली लेयर में पंजाब पुलिस है, उसके बाद पंजाब पुलिस और स्टेट CID की रस्सी के साथ दूसरा घेरा है और अंत में राहुल की सिक्योरिटी है

राहुल गांधी की दिल्ली में सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस दो बार गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख चुकी है. हालांकि, राहुल गांधी की सुरक्षा में लगी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कहना है कि राहुल गांधी ने कई मौकों पर खुद ही दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है. CRPF ने कहा कि राहुल ने 2020 से अब तक 113 बार सुरक्षा के नियम तोड़े हैं. 

बुधवार को राहुल की यात्रा मुकेरियां से हिमाचल में प्रवेश करेगी. जहां एक दिन स्टे के बाद गुरूवार को यह यात्रा पठानकोट पहुंचेगी. यहां राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद यात्रा 6 किमी का सफर तय करने के बाद जम्मू-कश्मीर में दाखिल हो जाएगी.

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो