जोशीमठ में 23 और घरों में आई दरारें अब तक 237 परिवारों को किया गया शिफ्ट

जोशीमठ में 23 और घरों में आई दरारें अब तक 237 परिवारों को किया गया शिफ्ट

18 January 2023, 02:03 PM IST

प्रकृति के आगे हर कोई बेवश है। उत्तराखंड के जोशीमठ में संकट बरकरार है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है जोशीमठ के लोगों पर दुख का पहाड़ टूट रहा है। जोशीमठ की जमीन धंसने की घटना के बाद अबतक 237 परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है। उनके घरों पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। जोशीमठ के चार होटलों पर भी संकट मंडरा रहा है। चारों होटल झुक चुके हैं और उन होटलों के डिमोलिशन की तैयारी भी की जा रही है। इसरो ने भी अपनी रिपोर्ट में जोशीमठ में जमीन धंसने की बात कही थी।

अब ताजा हालात ये हैं कि जोशीमठ के 23 और घरों में दरारें आ गई हैं। मंगलवार तक सर्वे टीम ने 849 घरों को दरारों वाला क्रॉस मार्क लगाया है। इनमें से 155 निजी भवन और 10 व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से असुरक्षित माना गया है। इस कारण अभी तक इनमें रहने वाले 237 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। जिन परिवारों को यहां से शिफ्ट किया गया है उनमें से 58 किराए के मकानों में रहने पहुंचे हैं।

बाकी को सरकार की तरफ से ठहराया गया है। इस बीच, दर्द और बेबसी की एक और तस्वीर सामने आई है। शिफ्ट परिवारों में कई को प्रशासन ने होटलों में ठहराया है लेकिन वहां इनके साथ ये परेशानी पेश आई है कि एक ही कमरे में तीन-तीन परिवार को डाल दिया गया है। इस वजह से उन्हें सोने तक के लिए जगह नहीं मिल रही है। सबसे ज्यादा परेशानी उन महिलाओं को हो रही है जिनके बच्चे छोटे हैं।

राहत की बात सिर्फ इतनी है कि सर्द रातों में भले ही उनके रहने के इंतजामा पर्याप्त साबित नहीं हो पा रहे हैं कि लेकिन उनके खाने-पीने को लेकर फिलहाल कोई समस्या नहीं है। सभी कैपों और होटलों में प्रशासन खाने-पीने का इंतजाम कर रहा है। साथ ही बाजारों में भी किसी भी चीज की किल्लत नहीं है। इस बीच, जमीन धंसने से भगवान बदरी विशाल के खजाने को लेकर भी चिंता बढ़ी है। अगर हालात और खराब होते हैं तो बद्रीनाथ धाम का खजाना पीपलकोटी में मंदिर समिति के निरीक्षण भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो