फिर बदलने वाला है मौसम का मूड! अब बारिश और ओले बढ़ा सकता है परेशानी

फिर बदलने वाला है मौसम का मूड! अब बारिश और ओले बढ़ा सकता है परेशानी

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

उत्तर भारत को ठंड तो कंपकंपा ही रहा है डरा भी रहा है। अभी चार दिन पहले उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के लिए अलर्ट जारी हुआ था जिसमें कहा गया था कि कुछ हिस्सो में तापमान माइनस 4-5 डिग्री तक जा सकता है। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इस अलर्ट के बाद लोगों ने ऐहतिहात बरतने शुरू कर दिए थे। तापमान कम हुआ लेकिन जैसा अलर्ट था उसके मुताबिक ठंड कम ही रही। स्कूल-कॉलेज भी खोल दिए गए।

लोग अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए लेकिन एक बार फिर अब डराने वाली खबर आने लगी। अब ये बताया जा रहा है कि मौसम एक बार फिर करवट लेने की तैयारी में है और इस बार बारिश के साथ ओल पड़ने की भी संभावना है जिसे ठंड और बढ़ जाएगी। पिछले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदला है और आने वाले दिनों में मौसम के एक बार फिर करवट लेने की संभावना है।

मौसम विभाग के की मानें तो 18 जनवरी की रात से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की संभावना है जिसके चलते अगले चौबीस घंटे के दौरान पूरे देश में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, एमपी के कुछ हिस्सों में शीतलहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति जारी रह सकती है। हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक पाला पड़ सकता है। दिल्ली में IMD ने अगले सप्ताह बारिश की संभावना जताई है।

इसके साथ ही तेज हवा चलने और ओले गिरने की भी आशंका व्यक्त की गई है। ऐसी संभावना है कि ऐसा मौसम 21 जनवरी से 26 जनवरी तक रह सकता है। दिल्ली समेत उत्तर पश्चिमी भारत में अगले हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने का अनुमान है। आईएमडी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है। आईएमडी ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो