BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद गहराया JNU कैंपस में क्यों हुआ बवाल?

BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद गहराया JNU कैंपस में क्यों हुआ बवाल?

25 January 2023, 01:10 PM IST

जेएनयू में बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर बवाल जारी है। देर रात तक जेएनयू कैंपस में छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि यहां कैंपस प्रशासन ने पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन को रोकने के लिए बिजली काट दी और इंटरनेट बंद कर दिया। इसके खिलाफ जब छात्रों ने मार्च निकाला, तो उन पर पत्थरबाजी की गई। जेएनयू में बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री को देख रहे छात्रों पर मंगलवार देर रात पथराव किया गया। पथराव किसने किया, ये पता नहीं चल पाया है।

अंधेरे का फायदा उठाकर हमलावर मौके से फरार हो गए। हालांकि देर रात जेएनयू कैंपस में बिजली आपूर्ति और इंटरनेट बहाल कर दिया गया है। इस पूरे मामले में 25 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। इन घटनाओं के बीच देर रात छात्रों ने वसंत कुंज पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस की एक टीम जेएनयू कैंपस भी पहुंची और छात्रों की शिकायत दर्ज की। दरअसल केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की ओर से तैयार डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाया है। ये डॉक्यूमेट्री गुजरात दंगों पर आधारित है।

इसमें सीरीज के माध्यम से झूठे नेरेटिव फैलाने का आरोप है। इसी कड़ी में जेएनयू प्रशासन ने भी कैंपस में डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद भी मंगलवार देर शाम वामपंथी छात्रों के एक गुट ने मोबाइल पर सरकार की तरफ से प्रतिबंधित ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की कोशिश की जिस पर ये ताजा बवाल हुआ। जेएनयू के छात्रों ने रात नौ बजे स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के लॉन में डॉक्यूमेंट्री देखने की बात कही थी लेकिन शाम साढ़े सात बजे अचानक तकनीकी खामी के कारण पूरे कैंपस की बिजली गुल हो गई।

छात्रों ने आरोप लगाया कि कैंपस प्रशासन ने इस डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन को रोकने के लिए ही बिजली और इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया। इसके बाद छात्र नौ बजे मोबाइल पर एक-दूसरे को लिंक साझा करते हुए मोबाइल टार्च की रोशनी में लैपटॉप और मोबाइल पर डॉक्यूमेंट्री देखने लगे। छात्रों का आरोप है कि सीरीज देखने के दौरान अंधेरे में उन पर पथराव किया गया। डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन के बाद हालात बिगड़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस बुला ली। इससे छात्र नाराज हो गए। इस पूरे मामले के दौरान छात्रों के एक दल ने कैंपस से वसंत कुंज तक प्रोटेस्ट मार्च भी निकाला।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो