ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारत का बजा डंका रिकी केज को मिला तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड

ग्रैमी अवॉर्ड्स में भारत का बजा डंका रिकी केज को मिला तीसरा ग्रैमी अवॉर्ड

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

नए साल से लोगों की काफी उम्मीदें हैं.. कि ये साल सबके लिए अच्छा रहने वाला है. और लगता है कि साल 2023 इंडियन सिनेमा के लिए बेहद खास रहने वाला है. जिस तरह से 'आरआरआर' फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर नॉमिनेशन में एंट्री मिली. उसके बाद शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' ने बड़े पर्दे पर ऐसा धमाल मचाया कि लगातार 12वें दिन भी कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. और अब ग्रैमी अवॉर्ड्स में भी भारत का डंका बज गया है. रिकी केज को एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया है. 

म्यूजिक की दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड शो में कई स्टार्स को उनके म्यूजिक वर्क के लिए अवॉर्ड दिया गया. बैंगलुरू के रहने वाले रिकी केज ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन किया है. रिकी को उनकी एल्बम 'डिवाइन टाइड्स' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. पांच फरवरी को लॉस एंजलिस में ग्रैमी अवॉर्ड शो का आयोजन हुआ था.

आईए जानते हैं रिकी केज के बारे में. रिकी का जन्म यूएस में 5 अगस्त, 1981 में हुआ था. वह पंजाबी-मारवाड़ी हैं. 6 साल की उम्र में वह बैंगलुरू शिफ्ट हो गए थे. रिकी को शुरू से ही संगीत का शौक रहा है. उनके दादा जानकी दास एक्टर और फ्रीडम फाइटर थे. ऐसे में कला के क्षेत्र में उनका रुझान बचपन से रहा है. और पढ़ाई के दौरान ही वो एक रॉक बैंड का हिस्सा बन गए थे, और यहीं से उनके म्यूजिक सफर की शुरूआत हो गयी.

रिकी केज ने कीबोर्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. अब तक उनके 16 स्टूडियो एल्बम इंटरनेशनली रिलीज हो चुके हैं. रिकी चार फीचर फिल्म और 3500 कॉमर्शियल्स के लिए भी वह संगीत दे चुके हैं. रिकी के कई बेहतरीन काम में 'वाइल्ड कर्नाटक' के लिए दिया गया संगीत भी शामिल है. यह कर्नाटक बायोडाइवर्सिटी पर बनी डॉक्यूमेंट्री है.

रिकी केज ने तीसरी बार ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. सबसे पहले उन्हें 2015 में यह अवॉर्ड 'विंड ऑफ समसारा' के लिए मिला था और 2022 में उन्होंने दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है.

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो