स्वर कोकिला की आज डेथ एनिवर्सरी रेत में बनाई लताजी की बेहद सुंदर तस्वीर

स्वर कोकिला की आज डेथ एनिवर्सरी रेत में बनाई लताजी की बेहद सुंदर तस्वीर

06 February 2023, 12:30 PM IST

आज के दिन ही इंडिया की स्वर कोकिला ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था...सबकी आंखो को नम कर दिया था और छोड़ गई थी अपने सदाबहार गीतों संग...मेरी आवाज ही मेरी पहचान है जैसे इन्हीं के लिए बनी थी...

इनके चाहने वालों की कभी कमी नही रही...तो वही आज इनके पहली डेथ एनिवर्सरी पर ओडिशा के एक सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर उनकी मूर्ति बनाई...इन्होंने जो मूर्ति बनाई वो करीब 6 फूट ऊंची है...इसके साथ ही इन्होंने लाजवाब लाइन्स भी लिखा...भारत रत्न लता जी को श्रद्धांजलि, मेरी आवाज ही पहचान है...इन फोटोज को देखकर बहुत ही शानदार फिलिंग आ रही है...रेत पर इस तरह की कलाकारी देखकर यूजर्स भी बेहद खुश हो रहे है...इस फोटो को सेंड आर्टिस्ट ने बड़े ही दिल से बनाया है...इसमें रंगों का कम इस्तेमाल किया गया है...साथ ही आप देख सकते है कि फोटो में म्यूजिक इंस्ट्यूमेंट भी बनाया है...

वैसे आपको बता दें 29 दिनों तक उन्होंने जिन्दगी के लिए जंग लड़ी थी...उनको कोरोना हुआ था जिसके बाद निमोनिया भी हुआ...फिर वो जिंदगी की जंग हार गई...आपको बता दें 2001 में इनको भारत रत्न भी मिला ता इनके सदाबहार गानों के चलते...इससे पहले पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी मिल चुके थे लता जी को...स्वर कोकिला के पास कई बड़े नेशनल अवॉर्ड मौजूद थे....उनके कला के लिए...उनकी आवाज में तो स्वयं मां सरस्वती बसती थी...भले ही वो आज इस दुनिया में नही पर सभी के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी....

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो