पंजाब सरकार ने शुरू की रेत की 3 खदानें सिर्फ लेबर करेंगे रेत निकासी

पंजाब सरकार ने शुरू की रेत की 3 खदानें सिर्फ लेबर करेंगे रेत निकासी

07 February 2023, 03:32 PM IST

पंजाब सरकार ने रेत माफिया पर नकले कसना शुरू कर दिया है। हाल के दिनों में ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रदेश के 16 सार्वजनिक खदाने जनता को समर्पित किया था और कहा था कि पंजाब सरकार रेत माफिया को पूरी तरह से खत्म कर देगी। अब पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश की जनता को सस्ती रेत उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से फाजिल्का जिले में तीन खदानों से रेत की निकासी शुरू करवा दी गई है। ये अगम जानकारी वहां के डिप्टी कमिश्नर ने दी है।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि सरकार की ओर से फाजिल्का उपमंडल में गांव बाधा में दो और जलालाबाद उपमंडल के गांव गरीबा सांदड़ में एक खदान को शुरू करवाया गया है। इन खदानों से जिले की जरूरतों अनुसार भरपूर रेत मुहैया कराया जा सकेगा। इन खदानों से लोगों को 5 रूपये 50 पैसे प्रति घन फुट की दर पर रेत मिलेगा। कोई भी व्यक्ति अपने ट्रैक्टर ट्राली पर यहां से अपने मजदूर की मदद से ट्राली भरवाकर 5.50 रुपये प्रति घन फुट की दर से रकम चुकाकर रेत ले जा सकता है।

मौके पर माइनिंग विभाग के अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। निकासी के वकत वो मौके पर मौजूद रहेंगे और उनकी मौजूदगी में ही खदानों से रेत की निकासी मजदूरों की मदद से की जा सकेगी। खास बता ये है कि इन खदानों से सिर्फ मजदूरों की मदद से ही रेत की निकासी की इजाजत दी गई है और मशीनों से खुदाई या भराई करने की अनुमति बिल्कुल नहीं होगी। विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले में कुल 23 आवेदन आए थे, जिनमें से 19 साइटों का सर्वे पूरा किया गया था। इनमें से तीन को शुरू कर दिया है और 16 को भी जल्द शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे।

उधर, जिले में रेत की खदानें शुरू होने से लोगों को राहत मिली है। लोगों का कहना है कि तय कीमत पर घर के नजदीक ही रेत मिलने लगा है। उनको पहले रेत लेने दूर जाना पड़ता था। उन्होंने इसके लिए प्रदेश के सीएम भगवंत मान का आभार जताया गया।

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो