प्रेम की कोई सीमा नहीं, राधा को सौतन मानती है 21 साल की हर्षिका, देखें अनोखी शादी

दुनियाभर में भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों की कमी नहीं हैं. भगवान कृष्ण को कोई अपना बेटा समझकर सेवा करता है तो कोई भाई तो कोई पति बनाकर उनकी सेवा में सारी उम्र लगा देता है. एक ऐसी ही भक्त हल्द्वानी की है जो कान्हा से बेहद प्यार करती हैं. 21 वर्षीय हर्षिका ने बैंड बाजा और बारात के साथ कान्हा से शादी रचाई है. शादी की सभी रस्में वृन्दावन में हुई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

प्रेम की कोई सीमा नहीं होती ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी. प्रेम एकलौता ऐसा शब्द है जिसको सही से परिभाषित नहीं किया जा सकता है. हिंदू संस्कृति में मानें तो देवी देवाताओं ने प्रेम करने और प्रेम की सच्ची परिभाषा को काफी तफ्सील से समझाया है. हिंदू ग्रथों में साफ कहा गया है कि, ईश्वर संसार की हर चीज में हैं इसलिए हर चीज से प्रेम करिए. हमारे ग्रंथों में श्री कृष्ण और राधा के रिश्ते को प्रेम को सबसे ऊंचे पायदान पर रखा गया है लेकिन एक और नाम है जो कान्हा से जोड़ा जाता है और वो नाम है मीरा.

मीरा की भक्ति के बारे में तो आपने सुना ही होगा. वो भगवान कृष्ण को बेहद प्रेम करती थी. उन्होंने अपना सारा जीवन कृष्ण की भक्ती में गुजारी है. कुछ ऐसी ही कहानी हल्द्वानी की हर्षिका की भी है जो कान्हा से अटटू प्रेम करती है.  नो कान्हा के प्यार और भक्ति में इस तरह लीन हो गई की वो उनको अपना सूबकुछ मानने लगी. हाल ही में वृन्दावन में हर्षिका ने भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ शादी की है. शादी की तस्वीरें और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

बता दें कि, हर्षिका कमर से नीचे लकवाग्रस्त है. छह साल की उम्र से वो करवा चौथ का व्रत रख रही है ताकि वह कृष्ण से शादी कर सके. शादी के बाद हर्षिका के पिता पूरन चंद्र पंत ने कहा कि अब भगवान कृष्ण उनके दामाद हैं और उनके घर पर रहेंगे. शादी से एक दिन पहले गुरुवार को परिवार ने घर पर 'मेहंदी' और 'हल्दी' समारोह भी आयोजित किया था, जिसमें कई रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल हुए थे. 11 जुलाई को हल्द्वानी में विवाह की रस्म पूरी की गई.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो