Bhagalpur: एक कब्रिस्तान जहां लाशों से गायब हो रहे सिर, औरतें बन रहीं निशाना!

Bhagalpur news: बिहार के भागलपुर जिले के कब्रिस्तान में कब्रों को खोदकर महिलाओं के शवों के सिर गायब करने की घटनाएं सामने आई हैं. पिछले पांच वर्षों में ऐसी पांच घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे इलाके में डर और दहशत का माहौल है. ग्रामीणों को शक है कि यह तांत्रिकों या नरमुंड तस्करों का काम है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bhagalpur news: बिहार के भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड स्थित फाजीलपुर सकरामा पंचायत के अशरफ नगर गांव के पास के कब्रिस्तान से चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं, जहां कब्रों को खोदकर शवों के सिर गायब किए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पिछले पांच वर्षों में पांच बार हो चुका है, और सभी घटनाओं में निशाना महिलाएं बनी हैं. ग्रामीणों को संदेह है कि यह तांत्रिकों या नरमुंड तस्करों का काम हो सकता है, जो कब्रों की सावधानीपूर्वक खुदाई कर शवों के सिर काटकर ले जाते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस में मामले की जान शुरू कर दी है, लेकिन इस महीने में धरना कम से इलाके में डर और दशक का माहौल है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो