बकरीद के पहले दिखा अजीब बकरा जो हर सुबह पीता है चाय, और भी है इंसानों वाली खासियत

बकरा चीनी मिट्टी की प्लेट जिसे बशी कहा जाता है, उसमें बहुत ही चाव से चाय पीता है. वह अपने इलाके में चाय पीने की आदत के चलते बहुत मशहूर है, दूर-दूर से लोग उस बकरे को देखने आते हैं. इसके मालिक ने बताया कि वह हर दिन सुबह उठकर मेरे साथ चाय पीने दुकान पर चल देता है. जबकि इसका पैसा भी मुझे नहीं देना पड़ता क्योंकि इसके चाहने वाले ही बहुत हैं, साथ ही चाय दुकानदार भी इसके चाय का पैसा नहीं मांगता.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

बकरीद से पहले एक ऐसा बकरा सामने आया है जो हर सुबह चाय पीता है. इसका सबसे पहला शौक चाय पीना है, अपने मालिक के साथ बाहर घूमना है. इस बकरे को चाय पीते देखने के लिए कई लोगों की भीड़ लगी रहती है. दरअसल यह बकरा बुरहानपुर का है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी.  

कई जगहों पर लग रही बकरों की दुकान

बता दें कि बकरीद के पहले कई शहरों में बकरे का बाजार लगाया जा रहा है, मगर इस बकरे ने बुरहानपुर में लगने वाले बकरा बाजार में लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है. क्योंकि जैसे ही ये बकरा दुकान पर अपने मालिक के साथ चाय पीने पहुंचा तो इस नजारे को देखने के बाद कई लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पाएं. लोग बकरे के चाय पीने के इस नजारे को अपने मोबाईल में कैद करके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल करने लगें. बकरे के चाय पीने के अंदाज को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.  

चाय पीता बकरा
चाय पीता बकरा

बकरे की चाय का नहीं लगता पैसा 

दरअसल जब भी ये बकरा हर दिन अपने मालिक के साथ चाय पीने दुकान पर जाता है तो चाय वाले भाई साहब इसके चाय का पैसा तक नहीं लेते. इसके पीछे की वजह है कि बकरे को देखने के लिए इतने लोग दुकान पर आ जाते हैं कि चाय पीने वालों की संख्या बढ़ जाती है.

वहीं बकरे के मालिक अब्दुल हमीद ने कहा उनके बकरे की उम्र 4 साल है. इस बकरे को उन्होंने बचपन से पाला है, पिछले एक साल से यह बकरा बाजार की यूसूफ भाई चाय वाले की दुकान से चाय पीता है, मगर जब बकरे के मालिक अब्दुल हमीद अपने बकरे को घर में बनी चाय देते हैं तो बकरा घर की चाय को पीने से साफ मना कर देता है. और बाहर जाकर ही चाय पीता है. इतना ही नहीं बकरा चाय के साथ स्नैक्स के रूप में पत्ते भी खाता है.  

calender
16 June 2024, 12:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो