score Card

'पेरिस के पिशाच' की डरावनी कहानी, जिसने मानव मांस खाने के लिए...

कुछ दिनों से फ्रांस का एक ऐसा शख्स चर्चा में है, जिसने स्वीकार किया है कि उसने इंसानी मांस खाया है. उसने एक पोडकास्ट में खुद अपनी कहानी बताई और बताया कि उसे कब और कैसे यह इच्छा हुई? और उसने पहली बार कब मानव मांस का स्वाद चखा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यक्ति का नाम निको क्लॉक्स है, जिसे कुछ जगहों पर 'पेरिस का पिशाच' भी कहा गया है.

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: कुछ दिनों से फ्रांस का एक ऐसा शख्स चर्चा में है, जिसने स्वीकार किया है कि उसने इंसानी मांस खाया है. उसने एक पोडकास्ट में खुद अपनी कहानी बताई और बताया कि उसे कब और कैसे यह इच्छा हुई? और उसने पहली बार कब मानव मांस का स्वाद चखा. रिपोर्ट के मुताबिक, इस व्यक्ति का नाम निको क्लॉक्स है, जिसे कुछ जगहों पर 'पेरिस का पिशाच' भी कहा गया है.

बचपन से आते थे विचार

उसने बताया कि बचपन से ही उसे इस तरह के विचार आते थे. 12 साल की उम्र में उसने जापानी नरभक्षी इस्सेई सागावा के बारे में पढ़ा और तभी से उसे इंसानी मांस खाने की इच्छा हुई और बाद में उसने इस इच्छा को पूरा करने के लिए कदम भी उठाए.

क्लॉक्स ने बताया कि वह अपने दादा की मौत के बाद शवों और मानव मांस की ओर आकर्षित होने लगा. उसने मुर्दाघर में नौकरी करने की कोशिश की क्योंकि उसे लगा वहां उसे इंसानी मांस खाने का मौका मिल सकता है. उसने कहा कि उस समय मुर्दाघरों में काम करने के लिये कुछ विशेष डिग्री की जरूरत नहीं थी. अस्पतालों में कुछ लोगों को ऐसे काम सौंप दिए जाते थे.

मुर्दाघर में काम करना शुरू किया

निको क्लॉक्स के अनुसार, जब उनसे मुर्दाघर में काम करना शुरू किया, तो उसे शव परीक्षण के लिए अकेला छोड़ दिया जाता था और वह मांस के टुकड़े निकालकर खा जाता था. उसने बताया कि शुरू में उसने कच्चे मांस के छोटे-छोटे टुकड़ों को चखा, फिर उन्हें घर लाकर अलग-अलग तरह से पका कर खाया. यह अनुभव उसके लिये केवल स्वाद की बात नहीं था— यह एक तरह की सनसनी और उत्तेजना बन गया. उसने कहा कि उसे मांस काटने, दांतों से फाड़ने जैसी कल्पनाएँ ज्यादा आकर्षित करती थीं.

हत्या करने की योजना बनाई

क्लॉक्स ने आगे कहा कि मुर्दाघर से मिली छोटी मात्रा में मांस उसकी भूख मिटाने के लिये काफी नहीं थी, इसलिए उसने बड़ा कदम उठाने की सोची. उसने ऑनलाइन मिले एक शख्स की हत्या करने की योजना बनाई, ताकि उसके अंग हासिल कर सके, लेकिन वह योजना पूरा होने से पहले पकड़ा गया. उस पर धोखाधड़ी के आरोप भी लगे और उसे जेल की सजा हुई.

 इंसानी मांस का स्वाद कैसा होता है?

पोडकास्ट में निको ने बताया कि उससे हर कोई यह सवाल करता है कि इंसानी मांस का स्वाद कैसा होता है. उसने बताया कि इसका स्वाद घोड़े के मांस की तरह होता है. उसने कहा कि उसके लिये असली चीज़़ वह रोमांच और अजीब सी संतुष्टि थी, जो इस कृत्य से मिलती थी- सिर्फ स्वाद नहीं. इस तरह के खुलासे समाज में चिंता पैदा करते हैं. इस तरह की घटनाएं संवेदनशील और ह्रदय विदारक होती हैं. इसलिए इनके बारे में रिपोर्ट करते समय सावधानी और संवेदनशीलता बरतनी चाहिए.

calender
13 November 2025, 07:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag