खुद को जलाने की कोशिश कर रही थी मां, पास खड़े बेटे ने लगा दी आग- देखें खौफनाक वीडियो
Uttar Pradesh: वीडियो में साफ देखा जा सकता है पुलिस स्टेशन में एक महिला खुद को जलाने के लिए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कती हुई नजर आ रही है और उसके पीछे खड़ा उसका बेटा मोबाइल से वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मी को पास आते देख महिला खुद को आग लगाने की धमकी देने लगती है. इस बीच आचनक से महिला के हाथ से लाइटर गिर जाता है. महिला का बेटा तुरंत लाइटर उठाता है और आग लगा देता है.
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुनने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. यहां एक जमीनी विवाद के लिए थाने में गई महिला को उसके बेटे ने आग के हवाले कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस इस मामले का हल निकालने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान महिला खुद को आग लगाने का प्रयास करने लगी, पुलिस जब तक महिला को रोक पाती तब तक बेटे ने अपनी मां को आग लगा दी. ऐसे में महिला 40 का 40 प्रतिशत शरीर जल और उसको बचाने की कोशिश में पुलिसकर्मी के हाथ भी जल गए हैं. यह पूरा मामला पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है पुलिस स्टेशन में एक महिला खुद को जलाने के लिए अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कती हुई नजर आ रही है और उसके पीछे खड़ा उसका बेटा मोबाइल से वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मी को पास आते देख महिला खुद को आग लगाने की धमकी देने लगती है. इस बीच आचनक से महिला के हाथ से लाइटर गिर जाता है. महिला का बेटा तुरंत लाइटर उठाता है और आग लगा देता है. पहले से तेल पड़ा होने की वजह से महिला के कपड़े तेजी से जलने लगते हैं और उसका बेटा दूर भागता है.
इस दौरान दूर जाते वह फिर अपने फोन से वीडियो रिकार्ड करने लगता है. उसकी मां चीखती-चिल्लाती रहती है लेकिन वह मां को बचाने के बजाय अपने फोन से उसका वीडियो रिकार्ड करता रहा. ऐसे में जैसे-तैसे करके पुलिसकर्मियों ने महिला के शरीर पर लगी आग बुझाई और तुरंत अस्पताल भेजा. पुलिस ने महिला के बेटे को हिरासत में ले लिया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है.
मामले पर क्या बोली पुलिस?
इस बीच इस मामले पर अलीगढ़ के SSP ने कहा है, 'हमने जो जांच की उसमें पता चला है कि हेमलता का अपने पति के मामा से विवाद चल रहा है. विवाद जमीन के कब्जे को लेकर है. उन्होंने एक एफआईआर भी दर्ज करवाई है जिसमें चार्जशीट भी लग चुकी है. आज थाने बुलाया गया था कि अगर इनको मकान चाहिए तो आप कहीं और बनवा दीजिए. इनके बीच पैसे की बात चल रही थी, पैसे में ये लोग किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए. इतने में महिला बाहर गई और उसके बेटे ने आग लगा दी.'
अस्पताल में भर्ती है महिला
उन्होंने आगे कहा, 'इसका पूरा वीडियो हमारे थाने के सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड है. उनके परिवार को पूरा वीडियो दिखाया गया है. उसके बेटे ने पुलिस के रोकते-रोकते जबरन आग लगा दी. आग बुझाने में पुलिसवाले के हाथ भी जले हैं. महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर ने कहा है कि महिला का शरीर 40 प्रतिशत तक जल गया है. हमारी तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि बेहतर इलाज मिल सके. परिजन का आरोप है कि उन लोगों ने मारपीट की इसलिए महिला ने आग लगा ली.