कैंसर को पीछे छोड़ तृजा ने दिखाई हिम्मत, ‘तड़पाओगे तड़पा लो’वायरल Video देख भावुक हुए लोग

 Viral Instagram Video: एक कैंसर पेसेंट ने 1959 की फिल्म 'बरखा' के सदाबहार गाने 'तड़पाओगे तड़पा लो' पर अपने डांस का वीडियो शेयर किया है. जो यह साबित करता है कि कैंसर शरीर को आजमा सकता है लेकिन आत्मा की ताकत को कभी नहीं तोड़ सकता.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

 Viral Instagram Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कैंसर पीड़िता ने 'तड़पाओगे तड़पा लो' गाने पर डांस कर न सिर्फ अपनी जिंदादिली दिखाई बल्कि लाखों लोगों को जीने की नई उम्मीद भी दी. इस वीडियो में तृजा नाम की युवती डॉक्टर के साथ मुस्कुराते हुए डांस करती नजर आती हैं. उनके विश्वास और जज्बे ने इंटरनेट का दिल जीत लिया है. तृजा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था जो अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि कैंसर मेरे शरीर की परीक्षा ले सकता है, लेकिन मेरी आत्मा को कभी नहीं तोड़ सकता. हर मुस्कान के साथ मैं उम्मीद, प्यार और जिंदगी को चुनती हूं.

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो की शुरुआत में तृजा धीमी और भावनात्मक धुन पर डांस करती नजर आती हैं. उनके साथ उनके डॉक्टर भी दिखाई देते हैं जो उनकी साहस को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. उनके चेहरे की मुस्कान और आत्मविश्वास इस बात का संकेत है कि बीमारी भले ही गंभीर हो, लेकिन मन की ताकत उससे कहीं बड़ी है.

लाखों दिलों को छू गई तृजा की कहानी

वीडियो को देखने वाले लोग भावुक होकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि चिंता मत करो, तुम बिल्कुल ठीक हो जाओगी. तुम बहुत बहादुर हो, बहन. मैं तुम्हारे साथ हूं. एक अन्य यूज़र ने लिखा कि भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें. तुम जरूर ठीक हो जाओगी. मजबूत रहो और अपनी मुस्कान को यूं ही बनाए रखो.

कब पता चला कैंसर का और कैसे हुआ रीलैप्स

तृजा ने अपनी कैंसर के दौरान इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टीव रही. उनके बायो में लिखा है 'Hi, I’m Trizha a girl who was diagnosed with cancer in 2022 and had an early relapse in 2025.'
वो अपने वीडियो और पोस्ट्स के ज़रिए इलाज की प्रक्रिया, भावनात्मक उतार-चढ़ाव और ज़िंदगी को भरपूर जीने की कोशिशें साझा करती हैं.

हौसले की मिसाल कैसे बनी तृजा

तृजा का इंस्टाग्राम पेज अब उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन गया है जो अपने जीवन में किसी न किसी तरह के संघर्ष से जूझ रहे हैं. उनकी जर्नी दिखाती है कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी जूझा जा सकता है अगर अंदर से मन मजबूत हो और मुस्कुराना न छोड़ा जाए तो एक न एक दिन सब ठीक हो ही जाता है.

calender
13 October 2025, 09:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag