New SIM Card Rule: सिम कार्ड लेने का नया नियम क्या आपको पता है


2023/12/01 16:46:30 IST

चेंज हो गए सिम लेने के नियम

    आज से सिम कार्ड लेने और बेचने के चेंज हो गए नियम

डबल वेरिफिकेशन

    डबल वेरिफिकेशन के तहत अब आपको सिम कार्ड मिलेगा

विक्रेता और यूजर

    मतलब सिम कार्ड विक्रेता का तो वेरिफिकेशन होगा ही, इसके साथ ही आपका वेरिफिकेशन होगा

आधार कार्ड और डेमोग्राफिक

    अब नया सिम कार्ड या मौजूदा सिम को नए पर बदलने के लिए आपको आधार कार्ड और डेमोग्राफिक डेटा दोनों देना होगा

आधार नंबर और QR कोड

    आधार नंबर तो आपका लगेगा ही, इसी के साथ ही इसमें मौजूदा QR कोड से आपकी सारी जानकारी ली जाएंगी

केवल 9 सिम कार्ड

    एक आदमी अपने आधार कार्ड से केवल 9 सिम कार्ड खरीद सकता है

जुर्माना और आईडी ससपेंड

    नियमों का पालन न करने पर 10 लाख का जुर्माना और विक्रेता की आईडी तीन साल के लिए ससपेंड हो सकती है.

View More Web Stories