जानिए रेलगाड़ी के एक पहिया बनाने में कितना आता है


2024/02/13 12:49:17 IST

ट्रेन का सफर

    देश में रोजाना हजारों की संख्या में लोग ट्रेन में सफर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रेलगाड़ी के एक पहिए को बनाने में कितने पैसे लगते हैं.

Credit: google

पहिए की कीमत

    जानकारी के अनुसार एक पहिये की कीमत लगभग 70 हजार रुपये होती है. एक कोच में 8 पहिए लगे होते हैं.

Credit: google

रेलगाड़ी के पहिए का वजन

    ट्रेन के एक पहिए का वजन इतना होता है कि इसे 10 लोग भी मिलकर नहीं उठा सकते हैं.

Credit: google

रेलगाड़ी का पहिया

    स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार ट्रेन के इंजन और डिब्बो में अलग-अलग वजन के पहिये लगे होते हैं.

Credit: google

ट्रेन का इंजन

    ट्रेन के इंजन में लगा पहिया बोगियों में लगे पहिये से ज्यादा भारी होता है. डीजल इंजन के एक पहिया करीब 528 और इलेक्ट्रिक इंजन का व्हील 554 किलोग्राम है.

Credit: google

छोटी लाइन

    छोटी लाइन पर चलने वाली ट्रेन के इंजन का वजन सबसे कम 144 किलोग्राम होता है.

Credit: google

कैसे बनती एक ट्रेन

    एक ट्रेन इंजन समेत 24 बोगियों से मिलकर बनी होती है.

Credit: google

View More Web Stories