Nadia Chauhan ने Frooti को बनाया हर किसी की पहली पसंद


2023/11/10 17:03:43 IST

फ्रूटी की सक्सेस स्टोरी

    आज देश की फेमस FMCG कंपनी फ्रूटी दुनिया भर में बहुत पॉपुलर है. लेकिन कामयाबी के पीछे नादिया चौहान को जाता है.

फ्रूटी की सक्सेस स्टोरी

    नादिया चौहान पारले एग्रो की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर व ज्वाइंट मैनेजिंग हैं. वर्ष 1984 में फ्रूटी कंपनी की शुरुआत हुई है.

फ्रूटी की सक्सेस स्टोरी

    कंपनी साल 2003 में 300 करोड़ रुपये की बन गई थी. उन्होंने इस कंपनी में मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभाली.

फ्रूटी की सक्सेस स्टोरी

    नादिया चौहान ने सबसे पहले पैकेजिंग बदली. उन्होंने फ्रूटी के हरे रंग को आम रंग के पीले रंग में बदल दिया.

फ्रूटी की सक्सेस स्टोरी

    इसके बाद उन्होंने फ्रूटी को बच्चों के साथ हर वर्ग के लोगों की पहली पसंद बना दिया.

फ्रूटी की सक्सेस स्टोरी

    नादिया ने शाहरूख खान से लेकर आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन को फ्रूटी का ब्रांड एंबेसेडर बनाया.

फ्रूटी की सक्सेस स्टोरी

    आज एग्रो कंपनी की सेल 800 करोड़ की है. जिसमें 4000 करोड़ रुपये फ्रूटी रुपये का योगदान है.

View More Web Stories