मशरूम की खेती कर बिहार का ये किसान बना लखपति


2023/11/26 17:23:24 IST

मशरूम की खेती

    देश भर में मशरूम की सब्जी को आज लोग बड़े चाव से खाते हैं. कुछ लोग इसकी खेती भी करते हैं.

मशरूम की खेती

    बिहार के एक किसान ने मशरूम की खेती करके लाखों रुपये कमाए हैं. आज वह प्रेरणा का स्त्रोत बन गया है.

मशरूम की खेती

    पूर्णिया में रहने वाले राजकुमार यादव ने मशरूम की खेती शुरू की. उसने कई वैरायटी के मशरूम उगाए.

मशरूम की खेती

    राजकुमार लगभग 6 वैरायटी के मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं. जिससे हर महीने 1 लाख से अधिक की कमाई हो जाती है.

मशरूम की खेती

    उनके मशरूम की मांग अब तेजी से बढ़ती जा रही है. वह गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं करते हैं.

मशरूम की खेती

    राजकुमार ओस्टर, पिंक, बटर, काजू, यलो और ब्लैक किस्म की मशरूम की खेती करते हैं.

मशरूम की खेती

    उनके इन मशरूम की कीमत 200 से 2000 रुपये प्रति किलोग्राम तक है.

View More Web Stories