भारत में पहली बार कब और कहां चली थी इलेक्ट्रिक ट्रेन


2024/04/26 15:49:11 IST

भारतीय रेलवे

    भारतीय रेलवे हमारे देश में यात्रा को सरल और सहज बनाने का एक अहम माध्यम है.

Credit: Google

रेलवे से ही यात्रा करना पसंद करते हैं

    ज्यादातर लोग रेलवे से ही यात्रा करना पसंद करते हैं और किसी सामान को आसानी से ट्रेन के जरिए ले जाया जा सकता है.

Credit: Google

समय-समय पर अहम बदलाव

    ऐसे में रेलवे सेवा में समय-समय पर अहम बदलाव देखने को मिले, जिससे यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाया जा सका.

Credit: Google

कई ट्रेनों से अपनी भूमिका निभाई

    इस रेस में कई ट्रेनों से अपनी भूमिका निभाई, जैसे भाप से चलने वाली ट्रेन, डीजल ट्रेन और इलेट्रिक ट्रेन.

Credit: Google

पहली इलेट्रिक ट्रेन

    लेकिन क्या आपको पता है देश में पहली इलेट्रिक ट्रेन का संचालन कब और कहां हुआ था? नहीं पता तो जान लें

Credit: Google

3 फरवरी, 1925 को

    देश में पहली इलेट्रिक ट्रेन 3 फरवरी, 1925 को बॉम्बे वीटी ((अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई) और कुर्ला हार्बर के बीच चली थी.

Credit: Google

1500 वोल्ट डीसी

    ट्रेन को 1500 वोल्ट डीसी (डायरेक्ट करंट) पर चलाया गया था. इसे तत्कालीन बॉम्बे गवर्नर सर लेस्ली विल्सन ने झंडी दिखाकर रवाना किया था.

Credit: Google

View More Web Stories