प्लेन क्रैश होने पर मुआवजा कौन देता है, कंपनी या सरकार


2025/06/12 18:51:32 IST

एयरलाइन कंपनी की जिम्मेदारी

    जब प्लेन क्रैश होता है, तो मुआवजा एयरलाइन कंपनी देती है.

Credit: Pexels

मॉन्ट्रियल कन्वेंशन

    इस नियम के तहत एयरलाइन कम से कम ₹1.4 करोड़ तक मुआवजा देती है.

Credit: Pexels

सरकार की भूमिका

    सरकार हादसे की जांच करती है और राहत कार्य संभालती है.

Credit: Pexels

सरकारी मदद

    कभी-कभी सरकार पीड़ितों को आर्थिक मदद भी देती है.

Credit: Pexels

मुआवजे की प्रक्रिया

    मुआवजा एयरलाइन से मिलता है, लेकिन जांच लंबी हो सकती है.

Credit: Pexels

ट्रैवल इंश्योरेंस जरूरी

    इंश्योरेंस से मुआवजे में तेजी और ज्यादा सुरक्षा मिलती है.

Credit: Pexels

कुल मिलाकर

    प्लेन क्रैश में मुआवजा एयरलाइन देती है, सरकार मदद करती है और नियम बनाती है.

Credit: Pexels

View More Web Stories