भारत में UPSC तो विदेश में कौन सी परीक्षाा कठीन जानिए
UPSC
भारत में UPSC (Union Public Service Commission) को सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा माना जाता है, जो केंद्रीय प्रशासनिक सेवाओं में भर्ती के लिए होती है.
Credit: pixabayअमेरिका का प्रतिष्ठित एग्जाम
वहीं, अमेरिका में सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित एग्जाम GRE (Graduate Record Examination) और Civil Service Exams हैं.
Credit: pixabayU.S. Civil Service Exam
लेकिन यदि हम सरकारी सेवाओं की बात करें, तो U.S. Civil Service Exam और Foreign Service Exam को सबसे प्रमुख माना जा सकता है.
Credit: pixabayअमेरिकी सरकार
यह परीक्षा अमेरिकी सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी कर्मचारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है.
Credit: pixabayसरकारी पदों के लिए परीक्षा
इसमें विभिन्न प्रकार के पदों के लिए परीक्षा होती है, जैसे कि प्रशासनिक सेवाएं, कानूनी सेवाएं, और अन्य सरकारी कार्य.
Credit: pixabay UPSC जितनी कठोर नहीं
यह परीक्षा भी बहुत प्रतिस्पर्धी होती है, हालांकि यह UPSC जितनी कठोर नहीं मानी जाती.
Credit: pixabaअमेरिकी विदेश मंत्रालय
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में काम करने के लिए जो लोग अमेरिकी कूटनीति सेवा (Foreign Service) में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें इस परीक्षा को पास करना होता है.
Credit: pixabayकठिन परीक्षा
यह परीक्षा बहुत कठिन होती है और इसके लिए व्यापक अध्ययन की आवश्यकता होती है.
Credit: pixabay View More Web Stories