जानें, दवा के पत्ते पर क्यों बनी होती है लाइन


2023/10/24 13:57:16 IST

Internet का इस्तेमाल

    कुछ लोग डॉक्टर्स की सलाह के बिना ही इंटरनेट के इस्तेमाल से जानकारी लेकर दवा का सेवन कर लेते हैं

यह है खास निशान

    इसलिए कई ऐसी दवाओं की कंपनियां हैं जो अपनी टेबलेट के पत्तों पर यह खास निशान बनाती हैं.

लाइन का मतलब

    इस लाल लाइन को मतलब होता है कि उस दवा को डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं खानी चाहिए.

एंटिबायोटिक दवा

    लाल रंग की लाइन अधिकतर एंटीबायोटिर दवाओं के पत्तों में ही पाई जाती है. जिसका उद्देश्य इसका गलत इस्तेमाल से रोकना होता है

दवा के पत्तों पर लाइन

    बुखार या फिर सिरदर्द जैसी दवाओं के पत्तों पर जो चीज आम होती है वह है टेबलेट पर बीच में एक लाइन.

टेबलेट पर लाइन होने का कारण

    दवा के बीच में लाइन होने का कारण डोज को मेंटेन करना होता है

दवा के दो हिस्से करना

    कई लोग ज्यादा डोज पावर वाली दवा ले लेते हैं ऐसे में उसे मेंटेन करने के लिए दवा को दो भागों में बांटकर डोज को घटा सकते हैं

View More Web Stories