कोबरा से ज्यादा महंगा और जानलेवा होता है इस जीव का ज़हर


2023/11/10 08:00:33 IST

कोबरा

    कोबरा को सबसे जहरीले जीवों में गिना जाता है, लेकिन एक जीव ऐसा भी है जिसका जहर...

बिच्छू

    इतना खतरनाक है कि बाजार में इसकी तस्करी भी होती है, कहा जाता है कि इस जीव का जहर दुनिया का सबसे महंगा जहर होता है.

बिच्छू

    आपको बता दें, दुनिया का सबसे महंगा जहर किसी सांप का नहीं, बल्कि एक बिच्छू का होता है.

बिच्छू

    इस बिच्छू की सबसे खास बात ये है कि इसके डंक में पाए जाने वाले जहर के 1 मिलीलीटर की कीमत लगभग 8.5 लाख रुपए होती है.

बिच्छू

    यही वजह है कि बाजार में इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है. इस बिच्छू को हम डेथस्टॉकर बिच्छू कहते हैं.

बिच्छू

    डेथस्टॉकर बिच्छू का जहर सबसे ज्यादा महंगा इसलिए बिकता है क्योंकि यह एक बार में सिर्फ 2 मिलीग्राम जहर ही निकाल सकता है.

बिच्छू

    बिच्छू का एक गैलन जहर चाहिए तो कम से कम इसके लिए 26 लाख बिच्छू के डंक से आपको जहर निकालना पड़ेगा.

बिच्छू

    इसका जहर इतना खतरनाक होता है कि अगर यह आपको डंक मार दे तो मौत के करीब भी पहुंच सकते हैं.

बिच्छू

    यही वजह है कि इससे इंसान तो छोड़िए जंगली जीव भी दूर रहते हैं.

View More Web Stories