डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इस देश में होती है मेडिकल की सबसे सस्ती पढ़ाई
किर्गिस्तान: मेडिकल स्टडी के लिए सबसे किफायती देश
किर्गिस्तान में MBBS की पढ़ाई बेहद सस्ती मानी जाती है, जहां फीस सालाना ₹2 से ₹4 लाख तक ही होती है
Credit: Pexelsसस्ती फीस, मान्यता प्राप्त डिग्री
यहां के मेडिकल कॉलेज MCI और WHO से मान्यता प्राप्त हैं, जिससे भारतीय छात्रों को भारत में प्रैक्टिस करने में कोई दिक्कत नहीं होती
Credit: Pexelsविदेशी छात्रों की पहली पसंद
कम लागत, सरल एडमिशन प्रक्रिया और अंग्रेजी माध्यम की वजह से यह देश भारतीय छात्रों में खासा लोकप्रिय है.
Credit: Pexelsप्रैक्टिकल बेस्ड पढ़ाई का बेहतरीन मौका
यहां की यूनिवर्सिटीज छात्रों को क्लिनिकल एक्सपोज़र और प्रैक्टिकल लर्निंग पर जोर देती हैं.
Credit: Pexelsकम खर्च में रहना और खाना
किर्गिस्तान में रहना और भोजन का खर्च भी भारतीय शहरों के मुकाबले बेहद कम है.
Credit: PexelsNEET क्वालिफाइड छात्रों के लिए सुनहरा मौका
यहां एडमिशन के लिए सिर्फ NEET पास करना जरूरी है, कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं होता.
Credit: Pexels View More Web Stories