डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इस देश में होती है मेडिकल की सबसे सस्ती पढ़ाई


2025/06/11 20:15:18 IST

किर्गिस्तान: मेडिकल स्टडी के लिए सबसे किफायती देश

    किर्गिस्तान में MBBS की पढ़ाई बेहद सस्ती मानी जाती है, जहां फीस सालाना ₹2 से ₹4 लाख तक ही होती है

Credit: Pexels

सस्ती फीस, मान्यता प्राप्त डिग्री

    यहां के मेडिकल कॉलेज MCI और WHO से मान्यता प्राप्त हैं, जिससे भारतीय छात्रों को भारत में प्रैक्टिस करने में कोई दिक्कत नहीं होती

Credit: Pexels

विदेशी छात्रों की पहली पसंद

    कम लागत, सरल एडमिशन प्रक्रिया और अंग्रेजी माध्यम की वजह से यह देश भारतीय छात्रों में खासा लोकप्रिय है.

Credit: Pexels

प्रैक्टिकल बेस्ड पढ़ाई का बेहतरीन मौका

    यहां की यूनिवर्सिटीज छात्रों को क्लिनिकल एक्सपोज़र और प्रैक्टिकल लर्निंग पर जोर देती हैं.

Credit: Pexels

कम खर्च में रहना और खाना

    किर्गिस्तान में रहना और भोजन का खर्च भी भारतीय शहरों के मुकाबले बेहद कम है.

Credit: Pexels

NEET क्वालिफाइड छात्रों के लिए सुनहरा मौका

    यहां एडमिशन के लिए सिर्फ NEET पास करना जरूरी है, कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं होता.

Credit: Pexels

View More Web Stories