कपड़े क्यों पहनते हैं इंसान नहीं जानते होंगे जवाब


2024/03/09 14:09:11 IST

इंसान कपड़े क्यों पहनता है

    कभी आपके ज़ेहन में सवाल आया है कि इंसान कपड़े क्यों पहनता है? आख़िर इंसान भी दूसरे जानवरों की तरह एक प्राणी ही तो है.

Credit: Social Media

बिना कपड़ों के रहना

    आप कहेंगे कि समाज में नंगे रहना ख़राब माना जाता है, इसलिए कपड़े पहनते हैं. यह भी कह सकते हैं कि ठंड से बचने के लिए इंसान कपड़े पहनता है.

Credit: Social Media

आदिवासी

    मगर दुनिया में आज भी बहुत से ऐसे इंसान हैं जो कपड़े नहीं पहनते. बहुत से आदिवासी हैं जो बिना कपड़ों के ही रहते हैं.

Credit: Social Media

बिना कपड़ों के करते हैं

    वे ठंड और गर्मी के मौसम का सामना बिना कपड़ों के ही करते हैं. क़ुदरती तौर पर भी इंसान, बिना कपड़ों के भी दुनिया में आता है.

Credit: Social Media

जूँ की वजह से पहने कपड़े

    बीबसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मानव विज्ञान के विशेषज्ञ मानवविज्ञानी मानते हैं कि मानव ने लगभग एक लाख सत्तर हजार वर्ष पहले अपने शरीर को ढंकना शुरू किया था. इस चीज़ की बुनियाद है जूँ.

Credit: Social Media

जूँ की दो प्रजातियाँ

    जूँ की दो प्रजातियाँ हैं जो मानव शरीर पर पाई जाती हैं, एक सिर के बालों में. वहीं दूसरी ओर यह शरीर के बालों में छुपकर अपना जीवन जीती थी.

Credit: Social Media

बालों में गुप्त रूप से रहती थीं

    वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि एक ही जूं की ये दो प्रजातियां तभी पैदा हुई होंगी जब इंसानों ने कपड़े पहनना शुरू किया होगा. कुछ जूँ उन कपड़ों में भी रहने लगीं. पहले की प्रजातियाँ हमारे बालों में गुप्त रूप से रहती रहीं.

Credit: Social Media

अच्छा जीवन जी रहा था इंसान

    एक लाख सत्तर हज़ार साल पहले आज का इंसान अफ़्रीका में अच्छा जीवन जी रहा था. उसके शरीर पर ज्यादा बाल नहीं बचे थे.

Credit: Social Media

मानव बाल नहीं बचा

    ये जिस्म के बाल गर्मी और सर्दी से बचाते थे, लेकिन कुछ समय बाद बाल कम हो गए, इस वजह से उन्होंने जानवरों की खाल पहननी शुरू कर दी, ताकि वह धूप और ठंड से खुद को बचा सकें.

Credit: Social Media

View More Web Stories