शराब की दुकान को ठेका क्यों कहा जाता है


2023/11/11 07:28:50 IST

ठेका

    'ठेका' का नाम सुनते ही शराब की दुकान जहन में आती है.

ठेका

    दरअसल, इसका सारा श्रेय सरकार को जाता है...

ठेका

    सरकार ने नियम बनाया कि शराब की हर दुकान के बोर्ड पर ठेका के बारे में उसकी वैधता सहित पूरी जानकारी स्पष्ट अक्षरों में लिखी होनी चाहिए.

ठेका

    इसलिए शराब की दुकान के मालिकों को निर्देशों के अनुसार बोर्ड पर ठेका और उससे जुड़ी जानकारी लिखनी पड़ती है.

ठेका

    अब कोई अपनी शराब की दुकान का नाम अपने बच्चों, पूर्वजों के नाम पर तो रखेगा नहीं.

ठेका

    क्योंकि, शराब की दुकान का चलाना समाज में गौरव की बात नहीं होती है.

ठेका

    इसलिए ठेकेदार अपना नाम भी छुपा कर रखते हैं और ​इसलिए शराब की दुकानों पर बड़े अक्षरों में लिखा होता है -

ठेका

    ठेका देसी या अंग्रेजी शराब और उसके नीचे लाइसेंस नंबर और वैधता भी लिखी होती है.

View More Web Stories