कौन हैं अहान पांडे अनन्या पांडे से है खास रिश्ता


2025/07/08 15:50:18 IST

कौन हैं अहान पांडे?

    अहान पांडे चंकी पांडे के भतीजे हैं. उनके पिता चिक्की पांडे चंकी के छोटे भाई हैं.

Credit: Instagram

अनन्या पांडे के हैं कजिन

    अहान और अनन्या पांडे कजिन भाई-बहन हैं, यानी दोनों के पिता सगे भाई हैं.

Credit: Instagram

बिजनेसमैन पिता और इंफ्लुएंसर बहन

    उनके पिता चिक्की पांडे अक्षरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स एंड लर्निंग के को-फाउंडर हैं. बहन अलाना पांडे एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार हैं.

Credit: Instagram

बॉलीवुड सर्कल में पहले से एक्टिव

    अहान को कई बार स्टार किड्स के साथ पार्टीज और इवेंट्स में देखा गया है, जिससे वे पहले से ही लाइमलाइट में रहे हैं.

Credit: Instagram

पहले बने असिस्टेंट डायरेक्टर

    एक्टिंग में आने से पहले अहान ने रॉक ऑन 2, फ्रीकी अली और द रेलवे मैन जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया.

Credit: Instagram

पहली फिल्म सैयारा यशराज के साथ

    उन्हें यशराज फिल्म्स की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा डेब्यू करने का मौका मिला से, जो 18 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Credit: Instagram

ट्रेलर हुआ रिलीज

    अहान ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "जिनमें कमी होती है और इमपरफेक्ट हैं, वो लोग ही परफेक्ट लव स्टोरी बनाते हैं..."

Credit: Instagram

View More Web Stories