काली साड़ी, छोटी सी बिंदी... एली अवराम ने इंडियन लुक में ढाया कहर
elli_(2)
हाल ही में एली अवराम ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक साड़ी में अपनी एक फोटो शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
इंडियन लुक
एली ने इस फोटो में इंडियन लुक अपनाया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Credit: Instagramसिंपल बिंदी लुक
छोटी सी बिंदी और सिंपल मेकअप के साथ उन्होंने देसी ग्लैम का परफेक्ट तड़का लगाया.
Credit: Instagramऑक्सीडाइज ज्वेलरी
एली ने लुक को पूरा करने के लिए ऑक्सीडाइज ईयररिंग्स और नेकलेस पहना.
Credit: Instagramफैंस की प्रतिक्रिया
लोगों ने उन्हें "भाभी" तक कह डाला और लुक की तारीफों की बौछार कर दी.
Credit: Instagramलव लाइफ चर्चा में
कुछ समय पहले आशीष चंचलानी के साथ रिलेशन की खबरों के बाद से एली सुर्खियों में हैं.
Credit: Instagramसोशल मीडिया ट्रेंडिंग
उनकी इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
Credit: Instagram View More Web Stories