Border 2 के ट्रेलर ने मचाया धमाल, जानिए फिल्म की रिलीज डेट और किरदार
ट्रेलर का धमाल
बॉर्डर 2 का ट्रेलर आज 15 जनवरी को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. सनी देओल के दमदार डायलॉग्स और एक्शन सीन्स ने फैंस का दिल जीत लिया. देशभक्ति की भावना से भरा यह ट्रेलर लोगों को थिएटर जाने के लिए उत्साहित कर रहा है.
फिल्म की लंबाई
बॉर्डर 2 लगभग 200 मिनट यानी 3 घंटे 20 मिनट लंबी होगी. इतनी लंबाई में 1971 के युद्ध की पूरी कहानी और तीनों सेनाओं की बहादुरी दिखाई जाएगी. सेंसर सर्टिफिकेट मिलने के बाद लंबाई में थोड़ा बदलाव हो सकता है.
सनी देओल का किरदार
सनी देओल फिल्म में लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कालेर की भूमिका में हैं. उनके दो सबसे पावरफुल डायलॉग्स ट्रेलर में सबसे ज्यादा वायरल हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि यह सनी का अब तक का सबसे धमाकेदार पैट्रियॉटिक रोल होगा.
अन्य मुख्य किरदार
वरुण धवन मेजर होशियार सिंह दहिया, दिलजीत दोसांझ फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों और अहान शेट्टी नेवी कमांडर के रूप में नजर आएंगे. तीनों सेनाओं के बहादुरों की कहानी फिल्म का मुख्य आधार है. मोना सिंह, सोनम बाजवा और आन्या सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
फिल्म का बैकग्राउंड
बॉर्डर 2 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर की सीक्वल है. यह पूरी तरह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. J.P. दत्ता की इस फिल्म से नई पीढ़ी को युद्ध की बहादुरी और बलिदान का सच्चा अहसास होगा.
Border 2 रिलीज डेट
फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह तारीख देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए सबसे शानदार मानी जाती है. ट्रेलर के बाद फैंस पहले से ही टिकट बुकिंग की तैयारी में जुट गए हैं.
View More Web Stories