हुमा कुरैशी का ग्लैमरस लुक देख फैंस हुए भौचक, सेलेब्स ने भी लुटाया प्यार, देखें फोटो


2025/05/14 18:00:49 IST

हुमा कुरैशी

    बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी एक बार फिर अपने यूनीक और ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में हैं.

Credit: instagram

नया लुक

    उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया, जिसमें वो बेहद रॉयल और एक्सपेरिमेंटल अवतार में नजर आ रही हैं.

Credit: instagram

खूबसूरत हेयरबैंड

    इस लुक में हुमा ने गुलाब के फूलों से सजा एक खूबसूरत हेयरबैंड पहना है, जो उनके पूरे स्टाइल को एक शाही टच दे रहा है.

Credit: instagram

आई मेकअप

    उनके आई मेकअप की बात करें तो वह भी बेहद बोल्ड और इनोवेटिव है, जो उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट करता है।

Credit: instagram

कैप्शन

    हुमा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "अनगिनत किरदारों के साथ कांच की छत को तोड़ दिया है." यह लाइन उनके करियर की जर्नी और सशक्त महिलाओं के प्रति उनके नजरिए को दर्शाती है.

Credit: instagram

फैंस की प्रतिक्रिया

    उनके इस लुक पर कई फैंस ने कमेंट्स में उनकी तारीफ की, वहीं एक्ट्रेस लारा भूपति ने भी प्रतिक्रिया दी – "बहुत शानदार."

Credit: instagram

View More Web Stories