जन्नत जुबैर ने पानी में लगाया आग, नदी में नहाते हुए दी सिजलिंग पोज, देखें फोटो
जलपरी जैसा लुक
जन्नत जुबैर इन दिनों पहाड़ों में छुट्टियां मना रही हैं, जहां उन्होंने एक खूबसूरत नदी में उतरकर जलपरी जैसा लुक दिया.
Credit: instagramसिजलिंग लुक
एक्ट्रेस ने रेड कलर का डीप नेक ट्यूब टॉप पहना, जिसमें उनका सिजलिंग लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Credit: instagramसिजलिंग एक्सप्रेशन्स
जन्नत ने झरने के नीचे भीगे बालों और सिजलिंग एक्सप्रेशन्स के साथ फोटोशूट कराया, जो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
Credit: instagramजन्नत का लुक
तस्वीरें शेयर करते हुए जन्नत ने लिखा – ‘सपनों और धुंधले जादू में सरोबर’, जो उनके इस लुक को और जादुई बना गया.
Credit: instagramलाइक्स और कॉमेंट्स
तस्वीरों पर लाखों लाइक्स और कॉमेंट्स आ चुके हैं. फैंस जन्नत की तारीफ करते नहीं थक रहे और उन्हें जलपरी कह रहे हैं.
Credit: instagramचाइल्ड आर्टिस्ट
जन्नत ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वो लीड एक्ट्रेस के रूप में कई हिट शो कर चुकी हैं.
Credit: instagramफैजल शेख
जन्नत का नाम फैजल शेख के साथ जोड़ा गया था, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं.
Credit: instagram View More Web Stories