कैटरीना कैफ बनी मालदीव्स के टूरिज्म ब्रांड की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर


2025/06/10 17:34:51 IST

बॉलीवुड स्टार

    बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ को मालदीव्स के टूरिज्म ब्रांड "सनी साइड ऑफ लाइफ" का ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है.

Credit: instagram

मालदीव्स की अद्भुत प्राकृतिक

    यह सहयोग मालदीव्स की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता, जीवंत समुद्री जीवन और विश्वविख्यात लग्ज़री अनुभवों को दुनिया के सामने लाने के लिए एक बड़े अभियान का हिस्सा है.

Credit: instagram

प्राकृतिक सुंदरता

    कैटरीना कैफ ने इस मौके पर कहा कि मालदीव्स विलासिता और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है.

Credit: instagram

ब्रांड का चेहरा

    उन्होंने इस भूमिका के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो "सनी साइड ऑफ लाइफ" ब्रांड का चेहरा बनने पर गर्व महसूस कर रही हैं.

Credit: instagram

मालदीव्स सरकार

    मालदीव्स सरकार ने अपने टूरिज्म ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए कैटरीना कैफ को चुना है.

Credit: instagram

अभियान का उद्देश्य

    इस अभियान का उद्देश्य मालदीव्स की प्राकृतिक सुंदरता, समुद्री जीवन और लग्ज़री अनुभवों को दुनिया के सामने लाना है.

Credit: instagram

कैटरीना कैफ का बयान

    कैटरीना कैफ ने कहा, "मालदीव्स विलासिता और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है. मैं 'सनी साइड ऑफ लाइफ' ब्रांड का चेहरा बनने पर गर्व महसूस कर रही हूँ.

Credit: instagram

View More Web Stories