दूसरी बार मां बनीं कुमकुम भाग्य फेम पूजा बनर्जी, बेटे के जन्म से परिवार हुआ पूरा


2025/06/07 17:50:09 IST

टीवी इंडस्ट्री

    टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी एक बार फिर मां बन गई हैं.

Credit: instagram

‘कुमकुम भाग्य’

    ‘कुमकुम भाग्य’ और कई अन्य टीवी शोज में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी पूजा ने हाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है.

Credit: instagram

खुशखबरी

    यह खुशखबरी उनके पति संदीप सेजवाल ने मीडिया के साथ शेयर की.

Credit: instagram

संदीप सेजवाल

    संदीप सेजवाल ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और फिलहाल अस्पताल में हैं.

Credit: instagram

हमारा परिवार

    संदीप ने कहा, "हम बहुत खुश हैं. अब हमारा परिवार तीन से चार लोगों का हो गया है. हमारा परिवार अब पूरा हो गया है.

Credit: instagram

पूजा और संदीप

    बता दें कि पूजा और संदीप पहले से एक बेटी के माता-पिता हैं. उनकी बेटी सना का जन्म 12 मार्च 2022 को हुआ था

Credit: instagram

पूजा ने एक्टिंग

    बेटी के जन्म के बाद पूजा ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी और पूरा समय अपने परिवार को दिया.

Credit: instagram

गोद भराई

    हाल ही में पूजा की गोद भराई की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.

Credit: instagram

View More Web Stories