ओटीटी पर 8 से 15 दिसंबर के बीच आएंगी धमाकेदार फिल्में और सीरीज


2025/12/08 16:02:28 IST

द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली

    द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली सीरीज 2 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. यह कहानी कृतिका कामरा के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी, जो एक समझदार और जिम्मेदार लेखिका बानी अहमद के रोल में हैं.

सुपरमैन

    सुपरमैन एक सीरीज है, जो 11 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसमें आपको क्लार्क केंट (डेविड कोरेन्सवेट) की कहानी देखने को मिलेगी, जो स्मॉलविल का एक रिपोर्टर होता है.

सिटी ऑफ शैडोज

    सिटी ऑफ शैडोज एक स्पेनिश क्राइम थ्रिलर है. यह बार्सिलोना की बैकड्रॉप पर बनी है. इसे आप 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियंस

    10 दिसंबर को जियोहॉटस्टार पर पर्सी जैक्सन एंड द ओलंपियंस रिलीज होगी. इस फिल्म में आपको एक्शन के साथ-साथ मिस्ट्री और मिथोलॉजी भी देखने को मिलेगी.

साली मोहब्बत

    फिल्म साली मोहब्बत 12 दिसंबर को जी 5 पर रिलीज होगी. ये एक थ्रिलर ड्रामा है, इसमें राधिका आप्टे लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं.

मैन वर्सेज बेबी

    मैन वर्सेज बेबी फिल्म 11 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में एटकिंसन लीड रोल में दिखाई देंगे. यह एक कॉमेडी फिल्म है.

सिंगल पापा

    नेटफ्लिक्स पर 'सिंगल पापा' 12 दिसंबर को दस्तक देगी. इस फिल्म में एक्टर कुणाल खेमू दिखाई देंगे, जो फैंस को एंटरटेन के साथ-साथ इमोशन भी करेंगे.

View More Web Stories