ना मुनव्वर, ना ही फारूकी... सलमान ने बताया इन तीन कंटेस्टेंट का नाम जो चला रहे हैं बिग बॉस हाउस


2023/12/09 12:03:31 IST

Bigg Boss 17

    बिग बॉस 17 की शुरुआत से विक्की जैन और मुनव्वर फारुखी को पूरे घर को चलाने वाला कहा गया था.

Bigg Boss 17

    वहीं, पिछले कुछ हफ्ते पहले ही दोनों को उनके प्लानिंग के लिए सलमान खान की डांट भी पड़ी थी.

Bigg Boss 17

    लेकिन एक बार इस हफ्ते के वीकेंड का वार पर सलमान खान ने बिग बॉस हाउस को चला रहे 3 कंटेस्टेंट का नाम लिया.

Bigg Boss 17

    इस बार विक्की जैन हैं और मुनव्वर फारुखी नहीं होने के कारण फैंस हैरान हो गए हैं.

Bigg Boss 17

    नए एपिसोड में सलमान खान ने अभिषेक से कहा कि अगर तुमने मेरे सामने ईशा के साथ ऐसी बदतमीजी की तो मैं तुम्हें नहीं छोड़ता.

Bigg Boss 17

    सलमान खान कहते हैं कि मन्नारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय ही अभी घर चला रही हैं.

Bigg Boss 17

    प्रोमो रिलीज होने के बाद एक यूजर्स ने कहा कि सर, मैं आपसे पूरी तरह असहमत हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि अंकिता, मनारा या ईशा शो चल रही हैं.

View More Web Stories