बिकिनी लुक से ज्यादा वायरल हुआ प्रियंका चोपड़ा का ये मैसेज


2026/01/06 16:15:24 IST

बीच वेकेशन वाइब्स

    सोशल मीडिया पर प्रियंका का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां वे बीच पर रिलैक्स मूड में दिख रही हैं — पोज़, लुक और स्टाइल सभी में कमाल.

Credit: social media

प्रियंका का खास मैसेज

    प्रियंका ने कहाती है “इतनी दौड़ के बाद हम खुद को जिंदा रहने के लिए शाबासी देना भूल जाते हैं.” यह इंस्पायरिंग मैसेज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Credit: social media

खुद के प्रति दयालु बनो

    उन्होंने खुद के प्रति दयालु बनने और जिंदगी के लिए शुक्रगुजार रहने का संदेश देते हुए कहा कि सुरंग के दूसरी ओर हमेशा रोशनी होती है.

Credit: social media

प्रियंका का स्टन्निंग स्टाइल

    बिकिनी के साथ व्हाइट और बेज श्रग में प्रियंका का लुक नेचुरल मेकअप और मेसी हेयरबन के साथ बेहद आकर्षक दिख रहा है.

Credit: social media

फैंस का रिएक्शन

    फैंस ने वीडियो को प्रेरणादायक बताते हुए खूब प्यार और सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई लोग प्रियंका की फिटनेस और आत्म-विश्वास की तारीफ कर रहे हैं.

Credit: social media

कॉन्फिडेंस गोल्स

    प्रियंका चोपड़ा का यह वीडियो सिर्फ फैशन या वेकेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्म-विश्वास और आत्म-स्वीकृति का भी संदेश देता है। उम्र, बॉडी और हालात से ऊपर उठकर खुद को सेलिब्रेट करना ही असली खूबसूरती है—और प्रियंका यही सिखाती नजर आती हैं।

Credit: social media

अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’

    वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका जल्द ही एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ में नजर आएंगी, जो फैंस के बीच खास अपेक्शा जगा रही है.

Credit: social media

View More Web Stories